क्राइमटॉप स्टोरीज़वायरल न्यूज़

मुंबई में अपने ‘चेले’ के साथ गिरफ्तार हुआ ‘ISI एजेंट’, महाराष्ट्र और यूपी ATS ने जॉइंट ऑपरेशन में पकड़ा

लखनऊ: महाराष्ट्र और यूपी ATS ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक जॉइंट ऑपरेशन में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एक एजेंट सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। यूपी एटीएस के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इनके एक साथी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था जो भारतीय सेना की खुफिया जानकारी पाकिस्तान में बैठे आका को भेजा करता था। महाराष्ट्र एटीएस की जुहू इकाई ने उत्तर प्रदेश की एटीएस टीम के साथ मुंबई के जोगेश्वरी उपनगर में छापा मारा और दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

मुंबई पुलिस ने अल्‍ताफ अली को यूसुफ मजिल नामक इमारत से गिरफ्तार किया और उसके घर से 70 लाख रुपये भी बरामद किया। कहा जा रहा है कि वो एक हवाला कारोबारी है और आइएसआइ एजेंटों के लिए पैसों का इंतजाम करता था। आरोपों के अनुसार, उसने आइएसआइ के निर्देश पर फैजाबाद से गिरफ्तार किए गए आफताब के अकाउंट में भी पैसे ट्रांसफर किए थे। फिलहाल पूछताछ के लिए मुंबई पुलिस ने अल्‍ताफ को यूपी एटीएस को सौंप दिया है।

आफताब के बारे में शक है कि उसने पाकिस्‍तान में आइएसआइ से ट्रेनिंग ली थी और कथित तौर पर पाकिस्‍तान हाई कमीशन के अधिकारियों के संपर्क में था। एटीएस के पास उसके खिलाफ पुख्‍ता सबूत थे, जैसे कि फोन चैट्स व कैंटोंमेंट एरिया की तस्‍वीरें वगैरह। यह यूपी एटीएस और यूपी व मिलिट्री इंटेलीजेंस का संयुक्‍त ऑपरेशन था। संभावना जताई जा रही है कि इस संबंध में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

मुंबई में मिले थे अरमान और सिद्दीकी
बता दें कि यूपी एटीएस ने बीते 16 जुलाई को मोहम्मद रईस को गिरफ्तार किया था। रईस ने पूछताछ में बताया था कि जब वह मुंबई में काम करता था तभी उसकी मुलाकात अरमान से हुई थी जिसने भारत में कथित तौर पर मुसलमानों पर हो रहे जुल्म और बाबरी मस्जिद की शहादत का जिक्र कर उसे भारत के विरूद्ध जासूसी के लिए उकसाया था। अरमान ने ही रईस का नंबर पाकिस्तान में बैठे आईएसआई एजेंट को उपलब्ध करवाया और रईस का पाकिस्तानी एजेंट्स से संपर्क करवाया।

रईस ने पूछताछ में खोल दिए थे सारे राज
रईस ने अरमान के कहने पर ही सलमान को जासूसी करने के लिए प्रेरित किया था और पाकिस्तान से आए पैसे से अपना हिस्सा लेने के बाद बाकी की रकम रईस के बैंक खाते में जमा कराई थी। अरमान पेशे से प्लंबर था जबकि सलमान पुताई का काम किया करता था। रईस से पूछताछ में सामने आई बातों की पुष्टि के बाद मुंबई से अरमान और सलमान को गिरफ्तार कर लिया गया। अरमान और सलमान को स्थानीय अदालत में पेश करने के बाद सोमवार को उत्तर प्रदेश एटीएस को सौंप दिया गया। 

Back to top button