टॉप स्टोरीज़

आधी रात रुका कलेक्टर का तबादला, PMO के दखल के बाद सरकार ने बदला फैसला….

उत्तर प्रदेश 30 जुलाई 2022 । वाराणसी के कलेक्टर कौशल राज शर्मा का तबादला उत्तर प्रदेश सरकार ने रद्द कर दिया है। आधी रात को तबादला आदेश रद्द करने के पीछे पीएमओ का दखल बताया जा रहा है। बताया जा रहा हैं कि वाराणसी में कई ऐसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट अभी निर्माणाधीन है जिसके चलते कौशल राज शर्मा को वहां से न हटाने का निर्णय लिया गया।

गौरतलब हैं कि कौशल राज शर्मा का तबादला मंडल आयुक्त के पद पर प्रयागराज किया गया था। यह तबादला आदेश 31 जुलाई से प्रभावी होना था। लेकिन आदेश का पालन होता उससे पहले ही आधी रात को वाराणसी के कलेक्टर कौशल राज शर्मा का तबादला रद्द करने का आदेश जारी किया गया। वही यह तबादला रद्द होने से कुशीनगर के डीएम एस राजलिंगम का भी तबादला रद्द करना पड़ा है।

इसके अलावा उन्नाव के जिला अधिकारी रविंद्र कुमार को विशेष सचिव खाद्य लखनऊ बनाया गया है। आजमगढ़ के मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत प्रयागराज के अगले मंडलायुक्त होंगे। उद्योग निदेशक मनीष चौहान को आजमगढ़ के मंडलायुक्त की जिम्मेदारी दी गई है।

Back to top button