टॉप स्टोरीज़

निलंबित शिक्षक का रुका हुआ 22 महीनों का वेतन एक साथ हुआ जारी….. शिक्षक नेता विवेक दुबे की पहल के बाद मात्र 2 दिन में हो गया समस्या का निपटारा । सोशल मीडिया में शिक्षकों ने लिखा – नेतागिरी हो तो ऐसी

रायपुर 21 अक्टूबर 2021। प्रदेश में शिक्षकों के बीच एक अलग ही छवि लेकर उभरे शिक्षक नेता विवेक दुबे की पहल पर एक बार फिर एक शिक्षक परिवार को बड़ी राहत मिली है और उनका 22 महीनों का रुका हुआ वेतन एक साथ विकासखंड कार्यालय सीतापुर से जारी हो गया है । जी हां, सीतापुर विकासखंड के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक स्कूल राधापुर में कार्यरत शिक्षक बरतराम नायक को एक विभागीय प्रकरण में निलंबित कर दिया गया था जिसकी विभागीय जांच चल रही है निलंबन आदेश में भी इस बात का साफ उल्लेख था की कर्मचारी को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी बावजूद इसके विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा शिक्षक को 22 माह तक वेतन भुगतान नहीं किया गया ऐसा नहीं है कि इसके लिए उन्होंने प्रयास नहीं किया उन्होंने लगातार पत्राचार किया यहां तक कि कर्मचारी की पत्नी ने भी विभाग को पत्र लिखकर अपनी पीड़ा बताई और गुहार लगाया कि हमें जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाए ताकि हमारा घर चल सके लेकिन कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारियों के कान में जूं नहीं तक नहीं रेंगा । थक हार कर उन्होंने सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विवेक दुबे को अपनी व्यथा सुनाई और जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष विवेक दुबे ने तत्काल पूरे मामले से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया उन्होंने पूरे मामले की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत सीईओ और कलेक्टर को दी और इसके बाद तो जैसे कर्मचारी को वेतन जल्द से जल्द देने की होड़ लग गई महज 2 दिन में कर्मचारी का बिल बना कर बैंक में पुटअप कर दिया गया और कर्मचारी को राहत मिल गई । इधर राहत पाने के बाद बरतराम नायक ने कहा कि –

मैंने व्हाट्सएप ग्रुप में दुबे सर को धन्यवाद देता हुआ एक मैसेज पढ़ा जिसमें उन्होंने शिक्षक साथी की समस्या का त्वरित निराकरण किया था तो मैंने उन्हें अपनी समस्या बताई और उसके बाद उन्होंने पूरे दस्तावेज लेकर परीक्षण किया और फिर मुझे कहा कि आप निश्चिंत हो जाओ अब आपकी समस्या मेरी समस्या है । इसके बाद उन्होंने पूरी कार्रवाई खुद की और आज मुझे मात्र 2 दिन में न्याय दिला दिया इसके लिए मैं दिल से उनका आभारी हूं ।

हमने जब इस मुद्दे पर सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विवेक दुबे को फोन लगाया तो उन्होंने कहा कि

” हमारे शिक्षक साथी को उनका वेतन मिल गया और मुझे संतुष्टि…. मुझे अच्छा लगता है कि मैं किसी के काम आ पाता हूं और जब काम होने के बाद लोग फोन करते हैं धन्यवाद देने के लिए तो ऐसा लगता है मानो जीवन सफल हो गया । मैं अपनी तरफ से लगातार कोशिश कर रहा हूं कि साथियों के काम आ सकूं और यह प्रयास लगातार जारी है , मुझे मीडिया का भी लगातार सहयोग मिलता है जिसके लिए मैं आप लोगों का बहुत-बहुत आभारी हूं क्योंकि आपके ही माध्यम से यह सारी जानकारी साथियों तक पहुंचती है और वह अपनी समस्या विश्वास करके मुझ तक पहुंचाते हैं ।”

Back to top button