टॉप स्टोरीज़

VIDEO : छत्तीसगढ़ में आधी रात बदला मौसम… रायपुर, बिलासपुर सहित कई जगहों पर बारिश… आज पूरे दिन …

रायपुर 10 फरवरी 2022। आधी रात छत्तीसगढ़ का मौसम अचानक बदल गया। रायपुर, बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अचानक से बारिश शुरू हो गयी। हालांकि मौसम विभाग ने पहले ही इस बात की आशंका जता दी थी कि 9 और 10 फरवरी को मौसम बदल सकता है। आज पूरे दिन मौसम इसी तरह बना रह सकता है। खासकर बिलासपुर और सरगुजा संभाग में कुछ इलाकों में आज रूक रूककर बारिश हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान के ऊपर ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा बनने की संभावना है, इसके प्रभाव से अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से प्रचुर मात्रा में नमी आने की संभावना है । इसकेे कारण प्रदेश के मौसम में 9 फरवरी से परिवर्तन होने की संभावना है। प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त गरम हवा आने के कारण प्रदेश में अधिकतम और न्युनतम तापमान में वृद्धि होने की सम्भावना है।

[aiovg_video type=”facebook” facebook=”https://fb.watch/b3RKBcH2IP/” loop=”1″]

सरगुजा संभाग और उससे लगे बिलासपुर संभाग के जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की सम्भावना है तथा दुर्ग और रायपुर संभाग के उत्तरी भाग में स्थित जिलों में 1-2 स्थानों पर हल्की वर्षा होगी।मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक राजस्थान के ऊपर 8 फरवरी को एक उपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा बना.. इसकी वजह से अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में काफी मात्रा में नमी आने की संभावना.. आने वाली 11- 12 फरवरी तक संभाग के कई जिले में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना..

 

Back to top button