टॉप स्टोरीज़

KK : गाने का जुनून ऐसा की छोड़ दी थी नौकरी…फिर इस तरह बन गये बालीवुड के सिंगिंग बादशाह….एड जिंगल्स से की थी करियर की शुरुआत

मुंबई 1 जून 2022। 23 अगस्त 1968 को दिल्ली में जन्में बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ इंडस्ट्री में केके नाम से जाने जाते थे। सिर्फ 54 साल की उम्र में शोहरत केके के कदमों में थी। उन्होंने ऐसे गाने गये, जिसे सालों-साल तक फैंस याद रखेंगे। चाहे बात पार्टी की हो, सैड मूवमेंट की या फिर सुकूनू वाले पल की, हर मौके पर उनके गाने सटीक बैठते थे।

KK: I feel like I'm Jekyll and Hyde, I just transform on stage | Hindi  Movie News - Times of India

केके ने सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली और गुजराती फिल्मों के लिए भी गाने गाए थे। केके ने अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली के माउंट सेंट मेरी स्कूल से की  और ग्रेजुएशन किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी से किया था।

सिंगर केके singer-kk: Latest News, Photos and Videos of singer-kk, सिंगर  केके हिंदी न्यूज़, इमेज और वीडियो | Page 1

फिल्मों में ब्रेक मिलने से पहले ही केके ने करीब 35000 जींगल्स गाए थे। गायकी का शौक उन्हें बचपन से ही था। दूसरी क्लास से ही उन्होंने स्टेज पर परफॉर्मेंस देनी शुरू कर दी थीं। वो किशोर कुमार और राहुल देव बर्मन से बहुत प्रभावित थे। कॉलेज में वो अक्सर फिल्म ‘शोले’ का ‘महबूबा’ गाना गाते थे। 


Bollywood singer Kk passes away at the age of 53 in Kolkata - मशहूर बॉलिवुड सिंगर  KK का निधन, कोलकाता में कर रहे थे परफॉर्म - Navbharat Times


पल म्यूजिक एलबम से की थी करियर की शुरुआत

यहां तक कि 1999 में क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए भी उन्होंने ‘जोश ऑफ इंडिया’ गाना गाया था। उनके इस गाने में कई भारतीय क्रिकेटर भी नजर आए थे। इसके बाद केके ने म्यूजिक एलबम ‘पल’ से बतौर गायक अपने करियर की शुरुआत की थी। आज वो किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उनके गाए गाने श्रोताओं को बहुत ही पसंद आते हैं।

K K Biography in Hindi | के के (गायक) जीवन परिचय | StarsUnfolded - हिंदी

आज के समय में जहां अभिनेताओं के साथ साथ निर्देशक,निर्माता, गायक, कोरियोग्राफर सभी कैमरे के सामने आकर चर्चा में बने रहते हैं तो वहीं केके एक ऐसे गायक थे जो खुद को विवादों से दूर रखते थे और कैमरे के सामने आना भी ज्यादा पसंद नहीं करते। केके को अपने काम गिनवाना या मीडिया के सामने बने रहना सही नहीं लगता था।

Kk Birthday Special: Singer Kk Birthday Special Story Here Know About Him -  Kk Birthday: इस वजह से केके को करनी पड़ी थी सेल्समैन की नौकरी, एड जिंगल्स  से हुई थी करियर

गौरतलब है कि ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद केके मार्केटिंग एक्जेक्यूटिव के तौर पर नौकरी कर रहे थे। हालांकि उनकी किस्मत में तो बॉलीवुड में आना लिखा था। ऐसे में उन्होंने बीच में अपनी नौकरी छोड़ी और मनोरंजन जगत में नाम कमाने के लिए बॉलीवुड में आ गए। इसके बाद कंपोजर लेस्ले लुईस के साथ मिलकर उन्होंने पल एलबम बनाया और इस गाने ने दर्शकों का दिल जीत लिया। साथ ही केके के लिए बॉलीवुड के दरवाजे खुल गए।

KK || Sings 'Tadap Tadap Ke' & 'Koi Kahe Kehta Rahe' From Dil Chahta Hai ||  Part 4 - YouTube

बॉलीवुड में केके को फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के गाने ‘तड़प तड़प’ से बड़ा ब्रेक मिला। हालांकि उनका डेब्यू गाना फिल्म ‘माचिस’ में ‘छोड़ आए हम’ था इसमें उन्होंने दो लाइनें ही गाई हैं। बीच में उन्होंने कुछ गाने गाए लेकिन वो लोगों का ध्यान खींचने में सक्षम नहीं रहे। केके ने अपने बचपन के प्यार ज्योति कृष्णा से शादी की है। उनके दो बच्चे हैं और  वो अपने परिवार को अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी ताकत मानते थे

तड़प-तड़प के' जैसा प्रेमियों का ब्रेकअप एंथम देने वाले सिंगर के के आजकल  कहां हैं? - Where is millennials favorite singer kk

‘तड़प तड़प’ गाने के बाद केके की गिनती बड़े गायकों में होने लगी। उनके मुख्य गानों में ‘यारों’, ‘पल’, ‘कोई कहे कहता रहे’, ‘मैंने दिल से कहा’, ‘आवारापन बंजारापन’, ‘दस बहाने’, ‘अजब सी’, ‘खुदा जाने’ और ‘दिल इबादत’, ‘तू ही मेरी शब है’ जैसे गाने शामिल हैं।

KK (Singer) Wiki, Biography, Age, Songs List, Family, Images - News Bugz

Back to top button