टॉप स्टोरीज़

DA अभी नहीं : कैबिनेट में महंगाई भत्ता पर फैसला नहीं…सोशल मीडिया के जरिये कर्मचारी-शिक्षक संगठन कर रहे थे अपील

रायपुर 1 मई 2022। कर्मचारियों को अभी महंगाई भत्ता का इंतजार करना होगा। आज कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ता पर फैसला नहीं हुआ है। हालांकि ये संकेत जरूर है कि राज्य सरकार जल्द ही महंगाई भत्ता पर फैसला लेगी। आपको बता दें कि प्रदेश में अभी केंद्र की तुलना में 17 फीसदी कम महंगाई भत्ता कर्मचारियों को मिल रहा था, जिसे लेकर कर्मचारी काफी आक्रोशित भी थे। हालांकि जब से कैबिनेट बैठक की खबरें आयी थी कर्मचारी व शिक्षक संगठन लगातार अलग-अलग प्लेटफार्म के जरिये सरकार से महंगाई भत्ता में बढ़ोत्तरी की गुहार लगा रहे थे। हालांकि मुख्यमंत्री ने संकेत पहले ही दे दिया था कि जल्द ही कर्मचारियों की मांगों पर विचार करते हुए राज्य सरकार महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला लेगी। लेकिन इसके लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को इससे पहले 17 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है। कोरोना काल के वक्त से ही करीब दो साल से कर्मचारियों का महंगाई भत्ता प्रदेश में नहीं बढ़ा था, जबकि केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को अभी 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता दे रही है। केंद्र की तर्ज पर कई राज्यों ने भी अपने कर्मचारियों को लिए महंगाई भत्ता को 34 प्रतिशत करने का फैसला ले लिया है, लेकिन छत्तीसगढ़ में आर्थिक स्थिति के मद्देनजर इस पर फैसला नहीं लिया गया है। हालांकि छत्तीसगढ़ राज्य के बिजली कर्मचारियों को राज्य सरकार 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता दे रही है, लेकिन अन्य कर्मचारी बड़ी बेसब्री से महंगाई भत्ता का इतंजार कर रहे हैं।

Back to top button