बिग ब्रेकिंग

DA बिग ब्रेकिंग : कर्मचारियों का महंगाई भत्ता कब बढेगा ? …..विधानसभा में मुख्यमंत्री ने दिया इस सवाल पर ये जवाब

रायपुर 8 मार्च 2022। (7th pay commission) छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों (Chhattisgarh employees) के महंगाई भत्ता (dearness allowance) का मुद्दा आज विधानसभा में भी उठा। कर्मचारियों के महंगाई भत्ता का मुद्दा (dearness allowance of employees) पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने उठाते हुए पूछा कि कब तक केंद्र के बराबर कर्मचारियों को डीए दिया जायेगा। जवाब में मुख्यमंत्री ने विस्तार से इसकी जानकारी दी।

रमन सिंह  (Raman Singh asked ) ने पूछा कि प्रदेश में अभी कुल कितने शासकीय कर्मचारी (how many government employees are there in the state)  हैं, वर्तमान में राज्य सरकार शासकीय कर्मचारियों व अधिकारियों को कितने प्रतिशत डीए (what percentage of DA to government employees and officers) दे रही है। केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मिलने वाले 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता से राज्य के कर्मचारियों का कितना अंतर है। राज्य सरकार की केंद्र के समान महंगाई भत्ता करने की क्या योजना है और कब तक है।

जवाब में मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में अभी कुल 3.82.404 शासकीय कर्मचारी और अधिकारी है। अभी राज्य के कर्मचारियों के कर्मचारियों को सांतवां वेतनमान (seventh pay scale) के तहत 17 प्रतिशत (17 percent dearness allowance under the seventh pay scale) और छठवां वेतनमान (sixth pay scale) के अनुरूप 164 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है।

केंद्र की तुलना में छत्तीसगढ़ के के कर्मचारियों को 14 प्रतिशत कम महंगाई भत्ता मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि (decision to increase the dearness allowance in the interest of the employees of the state is taken in view of the resources of the government) राज्य के कर्मचारियों के हित में महंगाई भत्ता को बढ़ाये जाने का निर्णय शासन के संसाधनों के परिप्रेक्ष्य में लिया जाता है। भविष्य में महंगाई भत्ता को बढाये जाने का निर्णय इसी आधार पर लिया जायेगा।

Back to top button