हेडलाइन

प्रमोशन अपडेट : काउंसलिंग के अंतिम तिथि के डेट में पदोन्नति आदेश जारी हो, ताकि सीनियरिटी ना हो प्रभावित, टीचर्स एसोसिएशन की मांग

रायपुर 16 मई 2023। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के बिलासपुर संभाग प्रभारी बसंत चतुर्वेदी ने संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर को पत्र लिखकर काउंसलिंग के अंतिम तिथि के डेट में पदोन्नति आदेश जारी करने की मांग की है।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि बिलासपुर संभाग द्वारा ई व टी संवर्ग में प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला व शिक्षक के पदों पर काउंसलिंग किया गया है। काउंसलिंग के अंतिम दिन के तिथि में ही पदोन्नति आदेश जारी किया जावे।
ज्ञात हो कि दुर्ग संभाग में शिक्षक पदों पर पदोन्नति आदेश दिनांक 12 /05/2023 के तिथि से जारी किया गया है तथा रायपुर संभाग में पदोन्नति आदेश दिनांक 15 /05/2023 के तिथि से जारी किया गया है।
बिलासपुर संभाग में शा पूर्व माध्यमिक शाला प्रधानपाठक ई संवर्ग का 2 मई तक काउंसलिंग पूर्ण हो गया है व शिक्षक ई संवर्ग का 11 मई तक काउंसलिंग पूर्ण हो गया है।

इसी प्रकार प्रधान पाठक व शिक्षक टी संवर्ग का 4 मई तक काउंसलिंग पूर्ण हो गया है।

काउंसलिंग होने के बाद आदेश जारी करने में बिलासपुर संयुक्त संचालक कार्यालय द्वारा विलंब किया गया है। दुर्ग संभाग द्वारा जारी पदोन्नति तिथि 12 मई के बाद पदोन्नति आदेश जारी करने से बिलासपुर संभाग के शिक्षक जूनियर हो जाएंगे, जिसका प्रभाव आगामी पदोन्नति में पड़ेगा। जब काउंसलिंग पूर्ण हो चुका है तो काउंसलिंग के अंतिम तिथि को आदेश जारी किया जाना शिक्षकों के हित मे होगा।

टीचर्स एसोसिएशन संभाग बिलासपुर के पदाधिकारियों ने काउंसलिंग के अंतिम तिथि के डेट में पदोन्नति आदेश जारी करने का मांग किया है ताकि भविष्य में पदोन्नति हेतु वरिष्ठता प्रभावित न हो।

Back to top button