शिक्षक/कर्मचारी

18 वर्ष से ऊपर के लोगों का शत-प्रतिशत कोविड-19 टीकाकरण के लक्ष्य के साथ ग्राम पंचायत बसदेई के भवन में …… कोरोना का टीकाकरण लगवाना है, महाअभियान को सफल बनवाना है

सूरजपुर 9 दिसम्बर 2021। स्लोगन से टीकाकरण महाभियान हेतु बैठक आयोजित हुआ,जिसमें ग्राम पंचायत बसदेई से स्वास्थ विभाग ,शिक्षा विभाग, पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, बैंक सखी, आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका, मितानिन, महिला समूह के साथ मिलकर कोरोना टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस महाभियान को सफल बनाने हेतु बसदेई पीएससी प्रभारी डॉ मीना सोनी के द्वारा शपथ दिलवाया गया,सभी विभाग साथ मिलकर व्यापक स्तर पर बसदेई ग्राम का भ्रमण कर टीकाकरण अभियान हेतु जागरूकता रैली निकाला गया, जिसमें कोरोना टीकाकरण महाभियान का प्रचार प्रसार कर लोगो को जागरुक किया गया ।

इस अवसर पर सेक्टर प्रभारी डॉ मीना सोनी(आर.एम.ए.) द्वारा उपस्थित सभा में अपील किया गया कि वैक्सिन के दोनों टीका अवश्य लगवाएं, साफ-सुथरे मास्क का नियमित प्रयोग करें और भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचेंएवं हायर सेकेंडरी बसदेई के प्राचार्य श्री रामचंद्र प्रसाद सोनी ने कहा कि स्वास्थ्य खराब होने पर आप तुरंत डॉक्टर से मिले और प्रारंभिक लक्षण पर ही कोविड-19 की जांच कराएं।

कलेक्टर सूरजपुर के निर्देश पर इसके लिए महाभियान चलाया जा रहा है। टीकाकरण 10 और 11 दिसंबर को किया जाएगा इसके लिए शासन प्रशासन स्तर पर व्यापक तैयारी किया जा रहा है, इस टीकाकरण के साथ जनप्रतिनिधि, पत्रकारों, महिला समूह सदस्यों एवं स्थानीय नागरिकों के साथ कार्यशाला आयोजित कर सहभागिता की अपील की जा रही है। गौरतलब है कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए पूरे देश-प्रदेश में व्यापक स्तर पर टीकाकरण किया जा रहा है लेकिन जागरूकता के अभाव और दूष्प्रचार के कारण अभी भी बड़ी संख्या में लोग टीकाकरण से दूर हैं। शासन और प्रशासन अभियान चलाकर 18 वर्ष से अधिक सभी व्यक्तियों को टीका लगवाने का प्रयास कर रही है हर स्थिति में प्रशासन का प्रयास है कि जो अभी तक प्रथम डोज नहीं लगाए हैं,उन्हें प्रथम डोज और जो प्रथम डोज लगवा चुके हैं उन्हें दूसरा डोज लगवाया जा सके।

इस अवसर पर मुख्य रूप से पीएससी प्रभारी डॉ मीना सोनी, हायर सेकेंडरी प्राचार्य  आरसीपी सोनी, व्याख्याता में  अजय सिंह,  नन्द किशोर साहू, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक दीपा बैरागी, बसदेई पटवारी  भानु सोनी, पंचायत सचिव शिवनारायण यादव,  विजेंद्र उपाध्याय,  उमेश गुर्जर,  रूपनारायण गुप्ता,  गायत्री सोनी,  लीना खलखो, कु.रिजवाना परवीन,  वीणा प्रसाद,  दीपक जयसवाल, विजया प्रधान, आरएचओ  अनु चक्रधारी,राजकुमारी अनिल कुशवाहा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवम सहायिका मितानिन महिला समूह के सदस्य एवं विद्यार्थी शामिल थे।।

Back to top button