शिक्षक/कर्मचारीहेडलाइन

वेतन विसंगति ब्रेकिंग: राजधानी में सहायक शिक्षकों के महासंकल्प अभियान के कार्यक्रम में हुआ बदलाव, मनीष मिश्रा ने बतायी रणनीति

रायपुर 26 जून 2023। वेतन विसंगति को लेकर प्रदेश स्तरीय अभियान सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन की तरफ से चलाया जा रहा है। आंदोलन के अगले चरण में महसंकल्प सभा का आयोजन किया जाना है। पहले ये महासंकल्प अभियान 3 जुलाई से 5 जुलाई तक होना था, लेकिन अब उसमें बदलाव किया गया है। फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम में थोड़ी तब्दीली की गयी है। उन्होंने बताया कि

महासंकल्प अभियान का हमने पहले कार्यक्रम 3 जुलाई से 5 जुलाई तक का रखा था, लेकिन अब उसमें थोड़ा बदलाव किया गयाहै। अब ये महासंकल्प सभा 8 जुलाई से 10 जुलाई तक की जायेगी। कार्यक्रम का स्वरूप भी हमने तय किया है, जिसके तहत पहले दिन यानि 8 जुलाई को मशाल रैली का आयोजन होगा, ये हमारे महासंकल्प अभियान का आगाज होगा। वहीं दूसरे दिन यानि 9 जुलाई को सदबुद्धि यज्ञ का आयोजन होगा, जबकि तीसरे दिन यानि 10 जुलाई को महासंकल्प रैली आयोजित कर महासंकल्प सभा के माध्यम से संकल्प लेकर आंदोलन का समापन कर दिया जायेगा। इसके बाद हमलोगों अपने स्कूलों में लौट जायेंगे और फिर इस सरकार में कभी आंदोलन नहीं करेंगे, 2023 में जनता की अदालत में इनकी वादाखिलाफी का हिसाब होगा।

मनीष मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ समग्र शिक्षक/सहायक शिक्षक फेडरेशन

वेतन विसंगति की लड़ाई मनीष मिश्रा की अगुवाई में सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले लड़ी है। सहायक शिक्षकों ने इसके तहत हर तरह का प्रदर्शन किया, ज्ञापन सौंपा और भेंट मुलाकात कर मांगों को मनवाने की कोशिश की,लेकिन हर बार आश्वासन ही मिला। लिहाजा मौजूदा वक्त में सहायक शिक्षक प्रदेश भर में पोस्टर और दीवार लेखन अभियान चलाकर सरकार की वादाखिलाफी की पोल खोल रहे हैं। अगले चरण में महासंकल्प अभियान के तहत राजधानी में सभी सहायक शिक्षक शपथ लेकर अपने स्कूलों में वापस लौटेंगे।

Back to top button