बिग ब्रेकिंग

CG ब्रेकिंग: बैठक से गायब उप निर्वाचन पदाधिकारी को शो कॉज, GAD को भी कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा…..राज्य निर्वाचन आयुक्त ने की निकाय चुनाव की तैयारियों की समीक्षा…..17 नवंबर तक कमियों को दूर करने के निर्देश

रायपुर 12 नवंबर 2021 । छत्तीसगढ़ के 10 जिलों के 15 नगर निकाय में चुनावी सुगबुगाहट तेज़ हो गई है। आज राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनावी तैयारी की समीक्षा की। राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने बैठक के दौरान अफसरों से वोटर लिस्ट सहित अन्य प्रशासनिक तैयारियों की जानकारी ली।

इस दौरान बलौदा बाजार के डिप्टी डीईओ नरेंद्र बंजारा बिना बताए बैठक से गायब रहे, जिसके बाद निर्वाचन आयुक्त ने तीखी नाराजगी जताई। स्टेट इलेक्शन कमिश्नर ने बलौदाबाजार के उप जिला निर्वाचन अधिकारी को नोटिस भेजने का आदेश दिया। वहीं GAD को भी पत्र लिखने की राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से कार्रवाई की जाएगी। बलौदा बाजार में डिप्टी कलेक्टर को उप निर्वाचन पदाधिकारी की जिम्मेदारी दी गयी है।

10 जिलों के 4 नगर निगम सहित 15 नगरीय निकाय क में होने वाले चुनाव के मद्देनजर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह छोटी बड़ी कमियों को 17 नवंबर तक दूर करें।

वहीं मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाने को लेकर भी आयोग ने निर्देशित किया है कि 55 साल से कम उम्र के कर्मचारियों की ही इस बार चुनाव में ड्यूटी लगाई जाये। साथ ही इस बात का भी ख्याल रखा जाए कि जिन कर्मचारियों की ड्यूटी में लगाया जा रहा है, वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके हों। मतदान दल और मतदान केंद्रों को लेकर भी खास निर्देश आयोग की तरफ से दिए गए हैं। बैठक में कहा गया कि मतदान केंद्र के चयन को लेकर भी सावधानियां बरती जाए। आयोग ऑनलाइन नामांकन के प्रयोग को इस बार भी जारी रखेगा, ताकि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन हो सके और ऑनलाइन तरीके से नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण हो सके। कर्मचारियों के प्रशिक्षण से लेकर सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर भी आज की बैठक में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। माना जा रहा है कि 17 नवंबर के बाद आयुक्त एक बार फिर से निर्वाचन पदाधिकारियों की बैठक लेंगे।

 

Back to top button