टॉप स्टोरीज़

सहायक शिक्षक के आंदोलन को लेकर ये मैसेज सोशल मीडिया में हो रहा है वायरल……मनीष मिश्रा ने बताया क्या है उस वायरल मैसेज की सच्चाई …… पढ़िये मैसेज का वायरल टेस्ट

रायपुर 12 दिसंबर 2021। ….तो क्या कल सहायक शिक्षकों को रायपुर आने की इजाजत नहीं है ?….क्या हर ब्लाक से सिर्फ 2 गाड़ी पर ही सहायक शिक्षक आयेंगे ?… सहायक शिक्षकों के रायपुर आने को लेकर फेडरेशन के साथ कोई डील हुई है ?….ये तमाम सवाल इसलिए पूछे जा रहे हैं कि क्योंकि एक मैसेज सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। कथित रूप से विभाग की तरफ से वायरल इस मैसेज में बीईओ को शिक्षकों के रायपुर आने की संख्या की मानिटरिंग करने की बातें कही गयी है। साथ ही ये भी दावा किया गया है कि प्रशासन से आंदोलनकारी प्रतिनिधिमंडल की इस संदर्भ में बातचीत हुई है। हालांकि जब इस वायरल मैसेज की सच्चाई की हमने पड़ताल की, तो ये मैसेज पूरी तरह झूठा निकला। सहायक शिक्षक फेडरेशन के अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने साफ कहा कि ऐसे कोई बात नहीं हुई है। ये भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है। हमने शिक्षक साथियों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा की संख्या में रायपुर पहुंचे।

आपको बता दें कि सहायक शिक्षकों का अब तक सबसे बड़ा आंदोलन कल रायपुर में होने वाला है। ये पहला मौका है, जब प्रदेश के सभी सहायक शिक्षक एक सूत्री मांग को लेकर रायपुर कूच कर रहे हैं। वेतन विसंगति के मुद्दे लामबंद सहायक शिक्षक इधर आंदोलन की तैयारी में जुटे हैं, तो वहीं प्रशासन ने भी प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए चाक-चौबंद इंतजाम किये हैं। कई जगहों पर बैरिकेट लगाकर आंदोलनकारियों को रोकने की तैयारी है, तो वहीं विभागीय स्तर पर भी शिक्षकों को जिले से बाहर जाने से रोकने के सख्त निर्देश जारी किये गये हैं। रायपुर में प्रदर्शन के ऐलान के बीच इधर अलग-अलग मैसेज भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे हैं। हालांकि फेडरेशन की तरफ से वायरल मैसेज को पूरी तरह खारिज कर दिया गया है।

ये मैसेज हो रहा है सोशल मीडिया में वायरल

सहायक शिक्षक फेडरेशन जिनका कल दिनाक 13 दिसंबर को विधानसभा घेराव व उसके पश्चात अनिश्चित कालीन धरना की योजना है। आज इनके प्रतिनिधियों की पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के साथ चर्चा हुई जिसमे सहमति बनी है कि फेडरेशन कि ओर से कल एवम उसके पश्चात प्रतिदिन प्रत्येक ब्लाक से 2-2 छोटी वाहनों में इनके सदस्य /आंदोलनकारी धरनास्थल पहुचेंगे। अतः आप अपने जिले एवं ब्लाक के प्रतिनिधियों से चर्चा करके कल आने वाले आंदोलनकारियों की सूची प्राप्त कर ले इस हेतु (beo )विकासखंड शिक्षा अधिकारी की ड्यूटी लगा दि जाए जो यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक ब्लाक से कल दो वाहनो से अधिक की संख्या में आन्दोलनकारी रायपुर न पहुचें।

वायरल मैसेज की क्या है सच्चाई 

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस मैसेज को लेकर जब फेडरेशन अध्यक्ष मनीष मिश्रा से संपर्क किया गया तो उन्होंने ऐसे किसी भी समझौते की बात से इंकार किया। उन्होंने ये जरूर स्वीकार किया कि आज दोपहर रायपुर कलेक्टर-एसपी के साथ कल के प्रदर्शन के मुद्दे पर बातचीत हुई थी, लेकिन इस दौरान एक गाड़ी या दो गाड़ी जैसी कोई बात नहीं है। प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने साफ कहा कि सहायक शिक्षक सरकार के रूख से बेहद निराश हैं और स्वयंमेव रायपुर पहुंच रहे हैं। ऐसे में रोकना और नहीं आने देने जैसे किसी समझौते का सवाल ही नहीं उठता।

वायरल मैसेज के बाद कई शिक्षक भ्रमित 

कुछ लोगों का दावा है कि ये विभाग की तरफ से सभी डीईओ को निर्देश जारी किया गया है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है। डीईओ को ये कहा गया है कि प्रत्येक ब्लाक से कितने लोग आ रहे हैं, इसकी निगरानी के लिए बीईओ की ड्यूटी लगा दी जाये। साथ ही ये भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि प्रत्येक ब्लाक से दो गाड़ियों से ज्यादा आंदोलननकारी रायपुर नहीं पहुंच सकें।

 

Back to top button