बिग ब्रेकिंग

अस्पताल में गोद लेने के नाम पर बच्चों का सौदा…लाखों में बेचे जाते थे नवजात …CBI ने वार्ड बॉय समेत 7 गिरफ्तार

नई दिल्ली 6 अप्रैल 2024  केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को गोद लेने के नाम पर नवजात बच्चों की खरीद-फरोख्त करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. एजेंसी ने शनिवार को दिल्ली और हरियाणा के सात ठिकानों पर छापेमारी की और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पुलिस ने तीन बच्चों को बचाया. सात आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. छापेमारी के दौरान सीबीआई के अधिकारियों ने 5.5 लाख नकद के साथ आपत्तिजनक वस्तुएं और अन्य दस्तावेज बरामद किये हैं. इसके साथ ही सीबीआई ने 10 आरोपियों के खिलाफ मामला भी शुरू किया है.

अस्पतालों से बच्चा चुराकर लाखों में बेचते थे
CBI सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों को NCR के इलाकों से पकड़ा गया है। ये लोग अस्पताल से नवजात बच्चे चुराते थे। फिर ब्लैक मार्केट में सामान की तरह इनका सौदा करते थे। एक बच्चे के लिए लगभग 6 लाख रुपए में डील होती थी। अकेले मार्च में लगभग 10 बच्चे बेचे गए।

जांच एजेंसी के रडार पर देश के कई बड़े अस्पताल
सर्च ऑपरेशन के दौरान 5.5 लाख कैश, कई दस्तावेज समेत आपत्तिजनक सामान बरामद किए हैं। CBI बच्चों की तस्करी मामले में कई राज्यों में जांच कर रही है। बच्चों की खरीद-फरोख्त गिरोह में देश के कई बड़े अस्पताल जांच के दायरे में आ गए हैं।
सीबीआई ने इन लोगों को किया गिरफ्तार
नीरज, निवासी सोनीपत, हरियाणा

इंदु पवार, निवासी पश्चिम विहार, दिल्ली

असलम, निवासी पटेल नगर, दिल्ली

पूजा कश्यप, निवासी नारंग कॉलोनी, कन्हैयियन नगर, दिल्ली

रितु, निवासी कराला, दिल्ली

अंजलि, निवासी, मालवीय नगर, दिल्ली

कविता, दिल्ली

Back to top button