बिग ब्रेकिंग

VIDEO: परीक्षा पैटर्न में बदलाव का कर रहे थे विरोध,…अभ्यर्थियों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर कर पीटा….

पटना 31 अगस्त 2022 : बिहार में शिक्षक अभ्यर्थियों के बाद अब BPSC अभ्यर्थियों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने सभी छात्रों पर लाठियां भी भांजीं है। इस दौरान कुछ छात्र चोटिल भी हो गए हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी छात्र परीक्षा के पैटर्न के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। BPSC 67वीं पीटी परीक्षा 20 और 22 सितंबर को होना है लेकिन छात्र परीक्षा के पैटर्न का विराध कर रहे हैं। इसी मुद्दे पर बीते दिनों छात्रों ने पटना स्थित आयोग कार्यालय का सामने प्रदर्शन भी किया था।

बिहार की राजधानी पटना में पुलिस की ओर से नौकरी मांगने वाले अभ्यर्थियों पर एक बार फिर लाठीचार्ज का मामला सामने आया है। यहां बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) कार्यालय के बाहर अभ्यर्थी BPSC की 67वीं पीटी (PT) परीक्षा दो दिन दो पाली में कराने और परसेंटाइल सिस्टम लागू करने के विरोध में आंदोलन कर रहे थे। इस दौरान बीपीएससी अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। पुलिस ने पटना म्‍यूजियम के पास प्रर्दशनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया। कई अभ्यर्थियों के घायल होने की भी खबर है।

बीपीएससी (BPSC) परीक्षा के पैटर्न में बदलाव की घोषणा के बाद से अभ्यर्थी इसका विरोध कर रहे हैं और आज इसे लेकर बीपीएससी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शनकारी जब आयोग कार्यालय का घेराव करने के लिए गए, तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया, जिसका अभ्यर्थियों ने विरोध किया। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस ने आंदोलन का नेतृत्व कर रहे छात्र नेता दिलीप को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दिलीप पर मारपीट का भी आरोप लगाया है।

बिहार की राजधानी पटना में जुटे बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग है कि परीक्षा एक दिन में ही आयोजित की जाए। इसी के आधार पर मेरिट लिस्ट भी तैयार की जाए। दो दिन परीक्षा आयोजित की जाएगी, तो दोनों दिन परीक्षा का सवाल का लेवल अलग-अलग होगा। इन दोनों मांगों को लेकर बुधवार को सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी पटना की सड़कों पर उतरे।

Back to top button