बिग ब्रेकिंग

शिक्षक प्रतिनियुक्ति : एकल शिक्षकीय व शिक्षक विहीन स्कूलों के लिए शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति का आदेश हुआ जारी, देखिये लिस्ट

रायपुर 24 जून 2023। छत्तीसगढ़ में सोमवार से 55 दिन बाद स्कूल खुलेंगे। राज्य सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि कोई भी स्कूल शिक्षक विहीन या एकल शिक्षकीय नहीं होने चाहिये। लिहाजा जिला स्तर पर शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति का आदेश जारी किया गया है, ताकि एकल शिक्षकीय और शिक्षक विहीन स्कूलों में सामंजस्य किया जा सके। इसी निर्देश के अनुरूप बिलाईगढ़ सारंगढ़ जिले में 154 शिक्षकों को दूसरे स्कूलों में प्रतनियुक्ति पर भेजा गया है। इन 154 शिक्षकों को सोमवार को नये संस्था में ही पढ़ाई कराना होगा।

जिन स्कूलों में प्रतिनियुक्ति दी गयी है, वो अधिकांश प्राथमिक शाला है, लिहाजा प्रतिनियुक्ति पर सहायक शिक्षकों को ही भेजा गया है। दरअसल हाल के दिनों शिक्षक प्रमोशन हुए हैं, जिसकी वजह से कई स्कूलों में एकल शिक्षक की स्थिति बनी है। हालांकि कई शिक्षकों के प्रमोशन के बाद नये स्कूल में पदांकन को एकल शिक्षकीय और शिक्षक विहीन होने की शर्त में होल्ड भी किया गया है।

Back to top button