बिग ब्रेकिंगब्यूरोक्रेट्स

शिक्षक प्रमोशन : हाईकोर्ट में आज जानिये क्या हुआ प्रमोशन की याचिका का….. होनी थी आज सुनवाई, लेकिन

बिलासपुर 10 मार्च 2022। प्रमोशन को लेकर कोर्ट के निर्देश का इतंजार कर रहे शिक्षकों को अभी और इंतजार करना होगा। आज हाईकोर्ट में इस मसले में सुनवाई होनी थी, लेकिन केस का नंबर नहीं आ सका, जिसकी वजह से आज सुनवाई नहीं हो सकी। हालांकि इस केस की अगली सुनवाई कब होगी, उसका पता केस लिस्टिंग के बाद ही पता चल सकेगा। जानकारी के मुताबिक आज कुल 21 केस सुनवाई के लिए लगे थे. लेकिन उनमें से सिर्फ 20 केस की ही सुनवाई हो सकी, लिहाजा 21वें नंबर लगे प्रमोशन के केस का नंबर ही नहीं आ पाया।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में शिक्षकों और सहायक शिक्षकों के प्रमोशन पर हाईकोर्ट ने रोक लगा रखी है। शिक्षक से मिडिल स्कूल प्रधानपाठक और व्याख्याता और सहायक शिक्षक से प्राथमिक शाला प्रधान पाठक और यूडीटी सभी प्रमोशन पर रोक लगी है।

प्रमोशन को लेकर लगी 5 याचिका डबल बेंच में लगी थी, लेकिन कोंडगांव के शिक्षक नीलम मेश्राम ने पिछली सुनवाई में अपने केस वापस ले लिये थे। लिहाजा चार डबल बेंच में लगी याचिका पर सुनवाई होनी है।

आज इन सभी सभी पर सुनवाई होनी थी, लेकिन केस का नंबर नहीं आ सका, लिहाजा सुनवाई प्रमोशन की नहीं हो सकी।

Back to top button