बिग ब्रेकिंग

शिक्षिका की मौत: झंडोत्तोलन के बाद घर लौट रही शिक्षिका की दर्दनाक मौत, स्कूटी खड़ी कर मोबाइल से बात रही रही शिक्षिका को ट्रक ने कुचला, इस सप्ताह दो शिक्षिका की हुई मौत

दंतेवाड़ा 26 जनवरी 2023। गणतंत्र दिवस के दिन शिक्षिका की दर्दनाक मौत हो गयी। हादसा उस वक्त हुआ जब शिक्षिका स्कूल में झंडोत्तोलन के बाद वापस लौट रही थी। शिक्षिका को ट्रक ने टक्कर मार दी। जानकारी के मुताबिक शिक्षिका स्कूल से लौटते समय सड़क किनारे स्कूटी रोककर मोबाइल पर बात कर रही थी। इस दौरान ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने चालक को पकड़कर ट्रक जब्त कर लिया है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसा गीदम थाना क्षेत्र में हुआ है। शिक्षिका का नाम रेणु ठाकुर है।

तुड़पारास प्राथमिक स्कूल में शिक्षिका रेणु ठाकुर सुबह करीब 11 बजे स्कूल से ध्वजारोहण के बाद घर लौट रही थीं। अभी वे बाईपास मार्ग, कटियारारास रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंची थी कि उनके मोबाइल पर कॉल आया। इस पर वे स्कूटी साइड में रोककर मोबाइल पर बात कर रही थीं। बताया जा रहा है कि तभी एक ट्रक आया और उन्हें टक्कर मार दी। सिर पर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।  हादसा होते देख आसपास के लोगों ने ट्रक को रोककर चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।

 ट्रैफिक पुलिस के केके नागवंशी मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाकर रास्ता क्लीयर कराया। इसके बाद आरोपी चालक को कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। उन्होंने बताया कि चालक मोड़ पर सही से टर्न नहीं ले सका। इसके कारण उसने शिक्षिका को टक्कर मार दी। टीचर की मौके पर ही मौत हो गई थी। 

बलौदाबाजार में भी हुई शिक्षिका की मौत

इससे पहले मंगलवार को भी हुए सड़क हादसे में एक टीचर की मौत हो गई। वो घर से बलौदाबाजार जा रही थी। तभी किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसके चलते मौके पर ही युवती की मौत हो गई है। हादसा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हुआ है।झीपन गांव की रहने वाली शारदा बांधे गांव के ही माध्य्मिक शाला में पढ़ाती थी। सोमवार सुबह 11 बजे के आस-पास वह रिसदा बलौदाबाजार मार्ग से अपने 2 और साथियों के साथ बलौदाबाजार जा रही थी। तभी रिसदा के पास यह हादसा हो गया है।

बताया जा रहा है कि सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसके चलते मौके पर ही शारदा की मौत हो गई। वहीं उसके 2 साथी घायल हुए थे। घटना के बाद वाहन चालक गाड़ी लेकर भाग निकला। इसके बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे।मौके पर पहुंचे लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और चक्काजाम कर दिया। लोगों का कहना था कि यहां आए दिन हादसे होते हैं। इसलिए यहां बाईपास रोड बनाना चाहिए। इसके अलावा लड़की के परिजनों को मुआवजा मिलना चाहिए।बताया गया है कि लोगों का चक्काजाम शाम 5.30 बजे तक जारी था। शव को भी उठाया नहीं जा सका था। मौके पर कोतवाली पुलिस की टीम मौजूद है। लोगों को समझाया जा रहा है। मगर अब तक लोग शांत नहीं हुए हैं। पुलिस की टीम भी उन्हें समझाने का प्रयास कर रही है।

Back to top button