कोरोना: 24 घंटे में कोरोना के नए केस 1000 के पार, दो मरीजों की मौत…..कोरोना के ये आंकड़े डराने लगे हैं..

दिल्ली 14 जून 2022। कोरोना से जुड़ी डरावनी खबर आ रही है। देश में लगातार कोरोना के आंकड़े बढ़ रहे हैं। दिल्ली में तो स्थिति अब बिगड़ने लगी है। दिल्ली में मंगलवार को 1118 नये मामले दर्ज गये हैं। इसके साथ ही दो मरीजों की मौत हुई है। अभी दिल्ली में कुल एक्टिव केस 3177 केस हैं।

Telegram Group Follow Now

दिल्ली में अभी पाजेटिविटी रेट 6.50 फीसदी है। मंगलवार को आये कोविड के मामले में सोमवार के मुकाबले दोगुने हो गये। सोमवार को दिल्ली में कोरोना के केस 614 नये मामले सामने आये और मंगलवार को कोविड के 1118 मामले देखने को मिले हैं।

सोमवार को संक्रमण दर 7.06 प्रतिशत थी, लेकिन मंगलवार को ये आंकड़ा थोड़ा घटा है, 6.50 फीसदी की पाजेटिविटी आज मिला है।

Related Articles

NW News