बिग ब्रेकिंग

CG-टिकट बुकिंग का फर्जीवाड़ा : टिकट दलालों पर रेल पुलिस का शिकंजा… कई टिकट भी हुए जब्त…

रायपुर-15 दिसम्बर,2022। टिकट दलालों पर रेलवे शिकंजा कसा है। रायपुर में कई टिकट दलालों पर रेलवे पुलिस ने कार्रवाई की है। ये दलाल फर्जी तरीके से टिकट बुक कर बेचा करते थे। इस दौरान रेलवे पुलिस कई टिकट को भी जब्त किया है, जिसकी बुकिंग की गयी थी। दरअसल रेलवे सुरक्षा बल रायपुर मंडल के अमिय नंदन सिन्हा महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर के दिशा & निर्देशन एवं संजय कुमार गुप्ता मंडल सुरक्षा आयुक्त रायपुर के कुशल मार्ग दर्शन में रेल यात्रियों रेल सम्पति एवं रेल टिकटों का अवैध कारोबार करने वाले आरोपियो पर कार्यवाही किया जा रहा है। इसी क्रम मे दिनांक 13.12.2022को अपराध गुप्तचर शाखा रेलवे सुरक्षा बल रायपुर युनिट के द्वारा रेल टिकटों का अवैध कारोबार किये जाने की सूचना पर ‘रॉयल्स कंप्यूटर‘आदर्श नगर रायपुर स्थित दुकान को चेक किया गया ।

दुकान पर निखिल देवांगन पिता नरेश देवांगन उम्र-22 वर्ष निवासी & अवधपुरी भाठागांव रायपुर थाना & पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़ के कब्जे से 03 नग पर्सनल यूजर आईडी से रेल आरक्षित ई टिकट 11 नग यात्रा किया हुआ पास्ट & टिकट जिनकी कीमत 25,176.40 एवं 12 नग आगे की यात्रा का टिकट (फ्यूचर-टिकट) जिनकी कीमत 21,540.20 इस प्रकार कुल 23 टिकट जिनकी कीमत 46,716.60 रुपए का अवैध व्यापार करना पाया गया।

दिनांक 14.12.2022 को अपराध गुप्तचर शाखा रायपुर एवं सेटलमंट पोस्ट रायपुर के द्वारा संयुक्त रूप से ^जैन टेलीकॉम^ जल गृह मार्ग थाना-सिटी कोतवाली जिला रायपुर स्थित दुकान को चेक करने पर नाम चंद्रेश जैन & पिता भरतलाल जैन उम्र 31 वर्ष निवासी & जलगृह मार्ग शीतला चौक टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली जिला रायपुर छत्तीसगढ़ को 02 नग पर्सनल यूजर आईडी से रेल आरक्षित ई टिकट 19 नग यात्रा किया हुआ पास्ट&टिकट जिनकी कीमत 25,130.51 एवं 01 नग आगे की यात्रा का टिकट फ्यूचरटिकट जिनकी कीमत 1390.75 इस प्रकार कुल 20 टिकट जिनकी कीमत 26,521.26 रुपए का अवैध व्यापार करना पाया गया। मौके पर जब्ती तथा दस्तावेजी कार्यवाही पूर्ण कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सेटलमेंट मे अपराध क्रमांक 311/22 धारा 143 रेल अधिनियम दिनांक 14.12.2022 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विधिक कार्यवाही किया गया है।

Back to top button