हेडलाइन

शिक्षक प्रमोशन : समग्र शिक्षक फेडरेशन मिला संयुक्त संचालक से …. यूडीटी व प्रधान पाठक माध्यमिक पदोन्नति पर हुई विस्तार से बातचीत, मिला जल्द प्रमोशन का आश्वासन

सरगुजा 13 मार्च 2023। प्रमोशन के मुद्दे पर आज छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन/ समग्र शिक्षक फेडरेशन का प्रतिनिधिमंडल सरगुजा जेडी से मिला। इस दौरान फेडरेशन के सरगुजा संभाग के सभी जिलाध्यक्ष, प्रांतीय सदस्य एवं अन्य सहायक शिक्षक एलबी मौजूद रहे। मुलाकात के दौरान संयुक्त संचालक से उच्च श्रेणी शिक्षक एवं प्रधान पाठक माध्यमिक में पदोन्नति पर चर्चा की गयी। फेडरेशन ने पदोन्नति जल्द से जल्द कराने की मांग रखी गई।

जिस पर संयुक्त संचालक ने सकारात्मक आश्वासन दिया। संयुक्त संचालक ने आश्वस्त किया कि अभी की स्थिति में जो सेवानिवृत्त अथवा मृत्यु अथवा स्थानांतरण से रिक्त हुए पद हैं। उन्हें भी जोड़ते हुए सभी रिक्त पदों पर नियमानुसार जल्द से जल्द पदोन्नति की कार्यवाही की जावेगी।

बहुत ही जल्द संभाग में विषय वार रिक्त पद की जानकारी तथा विषय वार वरिष्ठता सूची कार्यालय द्वारा जारी कर दिया जाएगा। आज के मुलाकात में मुख्य रूप से जशपुर जिलाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता जिला सचिव उत्तम कुमार पैंकरा, ब्लॉक अध्यक्ष कुनकुरी भरत यादव, ब्लॉक अध्यक्ष बगीचा पुरेन्द्र यादव, सरगुजा जिले से जिलाध्यक्ष सरगुजा संदीप कुमार पाण्डेय, प्रांतीय सलाहकार धनंजय सिंह, संतोष यादव, जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिन्हा, बजरंग दास, उदयपुर ब्लॉक अध्यक्ष नानसाय मिंज , राम पाण्डेय कमलेश्वर दास जितेंद्र अहिरवार, जिला बलरामपुर से जिला कार्यकारिणी सदस्य जिला अध्यक्ष देवनारायण गुप्ता, जिला सचिव संतोष सिंह, जिला सह सचिव कमल किशोर मांझी, मीडिया प्रभारी उमा सोनवानी, जिला प्रवक्ता प्रभाकर मुखर्जी व सतनारायण सिंह, विजय साहू जिला अध्यक्ष, शशि भूषण दुबे, सह सचिव, बृजेश तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष सूरजपुर, जिला अध्यक्ष मनेंद्रगढ चिरमिरी भरतपुर सुरेश कुमार नेताम, जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार लहरे, जिला कोषाध्यक्ष लकेश कुमार ,बेचन सिंह जिला कोरिया से विश्वास भगत जिलाध्यक्ष कोरिया, रामदेव विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष नयर अंसारी महासचिव ,मिडिया प्रभारी व अन्य सहायक शिक्षक साथी उपस्थित थे।

Back to top button