हेडलाइन

CG: तेंदुआ के खाल के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार,खाल को बेचने तलाश रहे थे ग्राहक… तभी पहुंच गई वन विभाग की एंटी पोचिंग टीम और फिर…

गरियाबंद30 नवंबर 2023|गरियाबंद में वन्प्राणी तेंदुआ की खाल की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को वन विभाग की टीम ने धर दबोचा है। वहीं आरोपियों के पास ने तेंदुआ का खाल भी बरामद किया है, बताया जा रहा है कि उदंती, सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद की एंटी पोंचिंग टीम को बीते 26 नवंबर 2023 को सूचना मिली थी कि उड़ीसा के चक्कामाल निवासी द्वारा छत्तीसगढ़ के बीरीघाट के पास 27 नवंबर दोपहर को एक नग तेंदुआ खाल खरीदी बिक्री के लिए लेकर आने वाले है।

इधर सूचना के आधार पर एन्टीपोचिंग की टीम उदंती बिरीघाट चौक के पास पहुंचे,जहां तेंदुआ के खाल के साथ कार्तिक पिता धनसिंग गोड़, उम्र 45 वर्ष,गोरंगो पिता कार्तिक गोड़ उम्र 23 वर्ष, उपेन्द्र पिता श्रीधर रावत, उम्र 25 वर्ष, ग्राम चक्कामाल ,उड़ीसा के आरोपियों को पूछताछ करने के लिए इंदागांव,धुरवागुड़ी परिक्षेत्र कार्यालय लाया गया । वहीं आरोपियों के विरूद्ध वन अपराध पंजीबध्द कर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा के तहत् कार्यवाही कर मुख्य न्यायाधीश देवभोग के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।

वहीं मामले में संलिप्त अन्य अपराधियों की पतासाजी की जा रही है। वहीं प्रारंभिक जांच में तेंदुआ को जेहर देकर मारने की बात सामने आ रही है। गरियाबंद पुलिस साइबर सेल प्रभारी सतीश यादव का इस प्रकरण को सुलझाने में विशेष योगदान रहा।
इस कार्यवाही में गोपाल कश्यप सहायक संचालक उदंती नोडल, सुशील सागर परिक्षेत्र
अधिकारी इंदागांव,धुरवागुड़ी बफर, चन्द्रबली ध्रुव उपवन क्षेत्रपाल एन्टीपोचिंग सबनोडल,उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद, राकेश मार्कण्डेय, चुरामन घृतलहरे, ओमप्रकाश राव, फलेश्वर दीवान, ऋषि ध्रुव, भूपेन्द्र भेड़िया, विरेन्द्र कुमार ध्रुव, कविन्द्र मिश्रा, हेमन्त राजपूत, हीरा भूआर्य, बनिता यादव, जानकी बाई राजपूत का योगदान रहा।

Back to top button