शिक्षक प्रमोशन घोटाला: 799 शिक्षकों की होगी गवाही, दो दिनों तक बयान दर्ज कराने शिक्षक को नोटिस, जांच अधिकारी ने आरोपी जेडी व बाबू को भी किया तलब

रायपुर 11 सितंबर 2024। शिक्षक प्रमोशन घोटाले की आंच भले ही अभी शांत हो गयी हो, लेकिन सुलगी चिंगारी कभी भी भड़क सकती है। मामले में आरोपी संयुक्त संचालकों और अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ जांच जारी है। विभागीय जांच की कार्रवाई के बीच  बिलासपुर में शासकीय गवाहों को अपना बयान 12 और 13 सिंतबर को दर्ज कराना हाै। कुल 799 शिक्षक गवाह हैं, जिनको अपना बयान दर्ज कराना है।

इस दौरान बिलासपुर के तत्कालीन संयुक्त संचालक एसके प्रसाद और तत्कालीन सहायक ग्रेड 2 विकास तिवारी को भी जांच अधिकारी ने तलब किया है। 11 बजे से 5 बजे तक गवाही देने के लिए शिक्षक मौजूद रहेंगे, इस दौरान पूर्व जेडी और सहायक ग्रेड को भी उपस्थित रहने को कहा है। 12 सितंबर को 400 शिक्षकों की गवाही होगी, जबकि 13 सितंबर 399 शिक्षक अपना बयान दर्ज करायेंगे।

CG- Sarkari Naukari: स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर होगी जल्द भर्ती, देखिये किन-किन पदों पर होगी नियुक्तियां
NW News