शिक्षक सस्पेंड: “मैं शिक्षक नहीं पदाधिकारी हूं….”चढ़ गयी ऐसी कि, शिक्षक खुद को ही भूल गये, प्रधान पाठक को भी नहीं पहचाने, DEO ने किया सस्पेंड

Teacher Suspend : शराब पीकर स्कूल आये शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। शिक्षा के मंदिर को शर्मिंदा करने वाले शिक्षक का नाम छत्तर सिंह है। शिक्षक का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा था। वायरल वीडियो के आधार पर शिक्षक को DEO ने सस्पेंड करने का आदेश दिया है।

जानकारी के मुताबिक जिले के बरमकेला प्राथमिक शाला बोकरामुडा में पदस्थ सहायक शिक्षक छत्तर सिंह का शराब पीकर स्कूल आने का एक वीडियो सामने आया था। जिला शिक्षा अधिकारी वर्षा बंसल ने कार्रवाई करते हुए सहायक शिक्षक छत्तर सिंह को निलंबित कर दिया। दरअसल, बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला प्राथमिक शाला बोकरामुडा में सहायक शिक्षक को शराब पीते हुए देखा गया है। मामले का पता चलने पर गाँव के लोगों में भारी आक्रोश है।

शराबी शिक्षक को स्कूल में शराब पीते हुए करते देखा गया था। वहीं इस मामले की जानकारी गाँव वालों को मिली तो उन्होंने शिक्षा के मंदिर में इस तरह शराब के सेवन करने पर नाराज़गी जताई है। जिसके बाद शिक्षक माफ़ी मांगने के बजाय गाँव वालों के सामने ऊँची पहुँच होने का रौब झाड़ने लगा। जब शिक्षक से उनका परिचय पूछा गया, तो वो अपना नाम तक नहीं बता सके।

 

बार में मारपीट: महापौर का भतीजा शोएब ढेबर गिरफ्तार, जूक बार में की थी युवक की पिटाई
NW News