शिक्षक/कर्मचारीहेडलाइन

शिक्षक ट्रांसफर निरस्त : शिव मिश्रा का तबादला हुआ रद्द… ज्वाइनिंग के 10 दिन बाद BEO ने किया एकतरफा कार्यमुक्त.. कलेक्टर के आदेश के बाद…. पढ़िये दोनों आदेश और शिव मिश्रा…

रायपुर 9 अक्टूबर 2022। शिक्षक नेता शिव मिश्रा का तबादला रद्द हो गया है। इससे पहले 9 सितंबर को सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष रहे शिव कुमार मिश्रा का तबादला शासकीय प्राथमिक शाला टिरंग विकासखंड बतौली से शासकीय प्राथमिक शाला पुटा विकासखंड उदयपुर किया गया था। तबादले के बाद शिव मिश्रा ने बतौली से पुटा के लिए ज्वाइन भी कर लिया था, लेकिन ज्वाइनिंग के 10 दिन के बाद उनका तबादला रद्द कर दिया गया है।

तबादला रद्द होने की कोई वजह तो नहीं दर्शायी गयी है, लेकिन बीईओ उदयपुर की तरफ से कलेक्टर कार्यालय से जारी तबादला निरस्त के आदेश के आधार पर एकतरफा कार्यमुक्त कर दिया गया है। आपको बता दें कि सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव भी शिव मिश्रा लड़ रहे थे, लेकिन उन्हें अपेक्षित वोट नहीं मिला। दरअसल चुनाव के ऐन पहले तबादला निरस्त होने की जानकारी मिलने के बाद वो चुनाव में ज्यादा ध्यान भी नहीं दे पा रहे थे।

आपको बता दें कि इससे पहले 2019 में शिक्षक नेता शिव मिश्रा का तबादला जिला मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर दूर बतौली हो गया था। इस बार उनका तबादला बतौली से उदयरपुर तो जरूर हुआ, लेकिन अब फिर से उन्हें वापस बतौली लौटना होगा।

हालांकि ट्रांसफर आदेश और ट्रांसफर निरस्त के आदेश दोनों में विरोधाभाष दिख रहा है। 9 सितंबर की तिथि से ट्रांसफर आदेश जारी हुआ है, जबकि 10 सितंबर को ट्रांसफर निरस्त का आदेश जारी हो गया। जबकि शिव मिश्रा ने ट्रांसफर के तीन से चार दिन बाद पुटा में ज्वाइन कर लिया था, अब उन्हें 6 अक्टूबर के डेट से कार्यमुक्त करने का आदेश बीईओ ने जारी किया है। इस मामले में शिव मिश्रा ने NW न्यूज को बताया कि

मैं कारणों को ना तो जानता हूं और ना आपको बता सकता। बस मैं इतना ही कह सकता हूं कि ट्रांसफर मेरा हुआ था, मैंने नये जगह पर योगदान कर भी लिया था, अब मुझे एकतरफ विमुक्त कर दिया गया है। मुझे पुराने स्कूल में फिर से जाना है, इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं बोल सकता

शिव मिश्रा, शिक्षक

Back to top button