जॉब/शिक्षाबिग ब्रेकिंग

Teacher Vacancy 2023 : छत्तीसगढ़ में शिक्षक की एक और नयी वैकेंसी, SCERT ने भेजा व्याख्याता व सहायक प्राध्यापक सहित 255 पदों पर भर्तियों का प्रस्ताव…

रायपुर 9 मई 2023 । छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की बंपर भर्ती जारी है। स्कूल शिक्षा विभाग ने जहां 12,489 पदों पर भर्तियां निकाली है, जिसके लिए 6 मई से आवेदन शुरू हो चुका है। अब SCERT ने भी नयी नियुक्ति का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा है। SCERT ने व्याख्याता, सहायक प्राध्यापक और कंप्युटर प्रोगामर के पदों पर रिक्तियों का प्रस्ताव स्कूल शिक्षा विभाग को भेजा है। SCERT डायरेक्टर राजेश राणा की तरफ से ये प्रस्ताव स्कूल शिक्षा विभाग को भेजा गया है, जिसके तहत व्याख्याता के 210 पद, सहायक प्राध्यापक के 45 पद और कंप्युर प्रोग्रामर के 1 पदों पर भर्तियां प्रस्तावित है।

12,489 पदों पर आवेदन प्रक्रिया जारी

स्कूल शिक्षा विभाग ने 12 हजार 489 शिक्षकों के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है। इसके लिए 6 मई से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गया है। 3 दिन में ही 55 हजार से ज्यादा आवेदकों ने फार्म भर लिया है। इनमें सहायक शिक्षक के 6 हजार 285, शिक्षक के 5772 और व्याख्याता के 432 पद शामिल हैं। आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापम) की वेबसाईट https://vyapam.cgstate.gov.in/ पर 06 मई 2023 को प्रातः 10 बजे से ऑनलाईन भरे जा सकेंगे। इन पदों की भर्ती के लिए परीक्षा व्यापम द्वारा ली जाएगी। जिसकी तिथि व्यापम द्वारा पृथक से जारी की जाएगी।छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बस्तर एवं सरगुजा संभाग में 12 हजार 489 शिक्षकों की पदों की भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। व्याख्याता के रिक्त 432 ई और टी संवर्ग में वाणिज्य विषय के 66, गणित के 147 और भौतिकी विषय के 219 पद शामिल हैं।

Back to top button