Uncategorized @hiशिक्षक/कर्मचारी

दिवंगत शिक्षिका के लिए मसीहा बना ‘संयुक्त संवेदना समिति’….1 लाख रूपये की दी संवेदना राशि..

सूरजपुर 28 अगस्त 2022। सूरजपुर जिले के शिक्षक, संयुक्त संवेदना समिति के माध्यम से अपने जिले में दिवंगत शिक्षकों के प्रति संवेदना व्यक्त करने एक उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं। समिति के संचालक सचिन त्रिपाठी ने बताया कि 2018 में शिक्षाकर्मी से शिक्षक पद पर संविलित हुवे शिक्षकों की आर्थिक स्थिति, बढ़ती उम्र के साथ जिम्मेदारियों के बोझ तले सिमट कर रह गई है ऐसे में किसी शिक्षक की मृत्यु पर उसके परिवार को आर्थिक,मानसिक त्रासदी का सामना करना पड़ता है ।


एक वर्ष पूर्व जिले के शिक्षकों ने मिलकर ,दिवंगत शिक्षको के परिवार को संवेदना व्यक्त करने एक योजना प्रारम्भ करने का निर्णय लिया, जिसके अंतर्गत पाँच सौ रुपये की वार्षिक सदस्यता राशि देते हुवे समिति में शामिल किसी भी शिक्षक की मृत्यु होने पर उनके परिवार को एक लाख रुपये की संवेदना राशि प्रदान करते हुवे उसके लंबित सत्वों के त्वरित भुगतान सहित आश्रित को अनुकम्पा नियुक्ति प्राप्त करने में सहायता की जाती है।
इसी परिपेक्ष्य में शा.उ.मा.विधालय दुरती विकासखण्ड प्रतापपुर की दिवंगत शिक्षिका चेतना पालिया व्याख्याता एल बी के नामिनी देवदत्त पालिया को करंट से मृत्यु हो जाने के बाद समिति के सदस्यों ने प्रतापपुर में उपस्थित होकर दिवंगत शिक्षिका को श्रद्धांजलि देते हुवे दो मिनट का मौन धारण किया और उनके पति को “एक लाख रुपये”की संवेदना राशि प्रदान की।


समिति के सचिव राधे साहू और कोषाध्यक्ष भुवनेश्वर सिंह ने इस योजना की और जानकारी देते हुवे बताया कि गत वर्ष से प्रारम्भ इस योजनांतर्गत अब तक सूरजपुर जिले से लगभग “एक हजार” शिक्षकों ने सदस्यता ग्रहण कर ली है और पांच दिवंगत शिक्षकों के आश्रितों को संवेदना राशि प्रदान की गई है। प्रतापपुर में संयुक्त संवेदना राशि का चेक प्रदान करने में ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार सिंह, भास्कर सिंह, प्राचार्या ज्योत्सना लकड़ा,सुषमा कुजूर,नैना माधुरी मिंज,सोसन मेरी तिग्गा, आशा तिर्की, अर्जुन पैकरा,मृत्यंजय तिवारी, अनिल किशोर कुजूर, विजय राजवाड़े, विकी शांडे सहित अन्य साथी उपस्थित थे।

Back to top button