शिक्षक/कर्मचारी

स्कूल की टाइमिंग बदलने जांजगीर में भी उठी मांग… फेडरेशन के जिलाध्यक्ष ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, कहा- बच्चों की सेहत का ख्याल रखते हुए तत्काल समय में बदलाव करें

जांजगीर 23 मार्च 2022। गरमी के तपिश के बीच बच्चे स्कूल जाने को मजबूर हैं। लगातार मांग के बावजूद गरियाबंद को छोड़ किसी भी जिले से स्कूल की टाइमिंग बदलने की खबर नहीं आयी है। इन सबके बीच सहायक शिक्षक फेडरेशन स्कूल का वक्त बदलने की लगातार मांग कर रहा है। गरियाबंद जिले में कलेक्टर
ने स्कूल की टाइमिंग बदलने का निर्देश देने के बाद अब अन्य जिलों से भी स्कूल के
समय में बदलाव की मांग उठ रही है।

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के जांजगीर जिलाध्यक्ष रविंद्र राठौर ने गरियाबंद की तर्ज
पर जांजगीर में सुबह की पाली में स्कूल को लगाने की मांग की है। उन्होंने कलेक्टर
को ज्ञापन सौंपकर छोटे छोटे बच्चों की सेहत को ध्यान में रखकर तत्काल स्कूल
12
बजे के पहले तक लगाने की मांग की है। रविंद्र राठौर ने ज्ञापन सौंपकर कहा है कि जिले में गरमी का प्रकोप
लगातार बढ़ रहा है। बच्चों के स्वास्थ्य पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
लिहाजा बच्चों की सेहत को देखते हुए स्कूल के समय में बदलाव किया जाये।

Back to top button