वायरल न्यूज़

छोटी बच्ची ने मेरा बलमा बड़ा सयाना… गाने पर किया धांसू डांस, खूब मटकाई कमर, देखकर झूम उठा सारा स्कूल….देखें वीडियो

Trending Ladki Ka Dance Video: स्कूल में होने वाले समारोह वास्तव में स्टूडेंट्स के लिए किसी फेस्टिवल से कम नहीं होते हैं। कई बच्चे इन समारोहों में भाग लेने के लिए काफी उत्सुक होते हैं और अपने डांस, गाने, एक्टिंग आदि से सभी का मनोरंजन भी करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो एक बच्ची का भी वायरल है, जो स्कूल के फंक्शन में बढ़िया डांस करते हुए नजर आ रही है।

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खासा वायरल हो रहा। जिसे में 5-6 साल की छोटी बच्ची डांस कर रही हैं। इस वीडियो को हिंदी फिल्म जगत के मशहूर राइटर गुलजार साहब ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया हैं। जो दुनिया भर में प्रशंसा पात्र बन रहा हैं। इस वीडियो में छोटी बच्ची मेरा बलमा बड़ा सयाना, राजस्थानी गाने पर डांस कर रही हैं।

वीडियो में आप वर्दी पहने एक स्कूली छात्रा को राजस्थानी गाने मेरा बलमा बड़ा सयाना पर डांस करते हुए देख सकते हैं. सैकड़ों स्कूली बच्चे और शिक्षक उनके प्रदर्शन को देखते हुए देखे जा सकते हैं। गाने पर वह जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं. शिक्षक और छात्र ताली बजाकर उनका उत्साह बढ़ा रहे हैं।

https://twitter.com/Gulzar_sahab/status/1590372579633926144?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1590372579633926144%7Ctwgr%5E65d013f049c13c42eb2f9da325a4a2d579df1abe%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fzara-hatke%2Flittle-girl-performance-to-rajasthani-song-mera-balma-bada-sayana-at-school-function-internet-loves-it-see-viral-video-3507028

@Gulzar_साहब नाम के एक यूजर ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है। शेयर किए जाने के बाद से इसे 80,000 बार देखा जा चुका है और इसे 8200 के करीब लाइक और कई कमेंट्स भी मिल चुके हैं। वीडियो के कमेंट में एक व्यक्ति ने लिखा, “वाह…अद्भुत नृत्य छोटे बच्चे का।” एक दूसरे व्यक्ति ने कहा, “उसके नृत्य प्रदर्शन में प्रोत्साहन देखें।” एक तीसरे व्यक्ति ने कहा, “यह इतना अच्छा वीडियो है। बधाई। इस छोटी सी बच्ची को शुभकामनाएं।” “वह बहुत अच्छा नृत्य करती है,” चौथे ने कहा। कुछ अन्य यूजर्स ने कहा है कि लड़की बहुत प्यारी लग रही है, तो कुछ ने हार्ट इमोजीस का उपयोग करके प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

Back to top button