शिक्षक/कर्मचारी

सहायक शिक्षक फेडरेशन की बैठक जारी …..बैठक में जिलेवार लिये गये मत, अब चर्चाओं के बाद वेतन विसंगति की रणनीति आयेगी सामने

रायपुर 13 मार्च 2022। वेतन विसंगति नहीं दूर होने से नाराज सहायक शिक्षकों की बड़ी बैठक रायपुर में शुरू हो गयी। इस बैठक में अधिकांश जिलों के जिलाध्यक्ष व प्रांतीय पदाधिकारी मौजूद हैं। बैठक में जिलेवार सहायक शिक्षकों का मत लिया जा चुका है। बैठक में सभी जिलों से आये शिक्षकों के सुझाव के आधार पर फेडरेशन वेतन विसंगति के मुद्दे पर आगे कोई निर्णय लेगा।

सहायक शिक्षकों का अब तक जैसा रूख रहा, उससे साफ है कि वेतन विसंगति के मूड पर शिक्षक अब आर पार के मूड में है। कई जिलों से शिक्षकों का मत आंदोलन का भी आया है। हालांकि फेडरेशन की बैठक अभी चल रहीहै, लिहाजा बैठक में इसे लेकर कोई भी निष्कर्ष नहीं निकल पाया है।

इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने स्पष्ट किया था कि वेतन विसंगति दूर नहीं होने से सहायक शिक्षक नाराज हैं और सहायक शिक्षक अब फिर से आंदोलन का रास्ता भी अपना सकते हैं।

Back to top button