बिग ब्रेकिंग

कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के साथ प्रमुख सचिव कमेटी की बैठक शुरू….. 31 कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधि भी मौजूद ….कर्मचारियों की मांगों को लेकर रख रहे हैं पक्ष

रायपुर 27 अक्टूबर 2021। छत्तीसगढ़ के कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन की प्रमुख सचिव मनोज पिंगुआ कमेटी के साथ बैठक शुरू हो गयी है। बैठक में 31 संगठनों के कुल 31 कर्मचारी नेता शामिल हैं। वहीं कमेटी की तरफ से प्रमुख सचिव मनोज पिंगुआ,  वित्त सचिव अलरमेलमंगई डी मौजूद हैं। वहीं फेडरेशन की तरफ से 31 प्रतिनिधि मौजूद हैं। बैठक में वेतन विसंगति, महंगाई भत्ता, समयमान सहित 14 मांगों पर फेडरेशन के प्रतिनिधि अपनी-अपनी बातें रख रही है।

पहली बात इस तरह की बैठक हो रही है, लिहाजा इस बैठक से काफी उम्मीदें हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक में कुछ मांगें जरूर जल्दी पूरी हो सकती है। खासकर महंगाई भत्ता की मांग पर जल्द विचार हो सकता है। वहीं वेतन विसंगति, समयमान, वेतन पुनरीक्षण जैसी मांगों में कुछ विलंब हो सकता है।

इस बैठक के बाद प्रमुख सचिव की कमेटी अपनी रिपोर्ट सरकार को देगी, जिसके बाद इस बार सरकार अपने स्तर से निर्णय लिया जायेगा। इस कमेटी में वित्त सचिव भी है, लिहाजा कर्मचारियों के पक्ष को सुनकर इस पर अधिकारी जरूर कुछ निष्कर्स कर्मचारी संगठन को बता सकते हैं।

ये संगठन के नेता रखेंगे सरकार के समक्ष अपनी बात

कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन से कुल 71 संगठन संबद्ध है, लेकिन सिर्फ 31 संगठन के प्रतिनिधि ही बैठक में शामिल होंगे। सरकार की तरफ से कोरोना नियमों की वजह से सीमित संख्या में ही प्रतिनिधि आने की सलाह दी गयी थी। जिन 31 संगठन के प्रतिनिधि  बैठक में कर्मचारियों का पक्ष रखेंगे, उसके मुताबिक कमल वर्मा, प्रांतीय संयोजक, आरके रिछारिया, विजय झा, राजेश चटर्जी, चंद्रशेखर तिवारी, बीपी शर्मा, संजय सिंह, मूलचंद शर्मा, यशवंत वर्मा, डीएस भारद्वाज, पंकज पांडेय, बिंदेश्वर रौतिया, अमित मिरी, सतीश मिश्रा, अश्वनी चेलक, प्रशांत दुबे, आरएन ध्रुव, अश्वनी वर्मा, राकेश शर्मा, रंजना ठाकुर, रवि गढपाले, तुलसी साहू, मनीष सिंह ठाकुर, रीना राजपूत, राकेश सिंह, सत्येंद्र देवांगन, संतोष वर्मा, देवलाल भारती, वीरेंद्र नामदेव, दिनेश रायकवार और दिलीप झा शामिल होंगे।

 

Back to top button