हेडलाइन

चिटफंड कंपनियों में डूबे निवेशकों के पैसे आज लौटाये जायेंगे, मुख्यमंत्री इन जिलों के निवेशकों को देंगे गिफ्ट

रायपुर, 2 अगस्त 2023। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने वादों के अनुरूप चिटफंड कंपनी में डूब गये निवेशकों के पैसों को लौटायेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, धमतरी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया तथा मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी अंतर्गत चिटफंड निवेशकों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राशि का अंतरण करेंगे। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में दोपहर 12 बजे से आयोजित किया जायेगा।

आपको बता दें कि कांग्रेस ने अपने जन घोषणा पत्र में ही ये वादा किया था कि जिन निवेशकों का पैसा चिटफंड कंपनी में डूब गया है, उनके पैसों को वापस लौटाया जायेगा। मुख्यमंत्री ने सत्ता संभालते ही चिटफंड कंपनियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया। अब तक करोड़ों रूपये कंपनी मालिक से वसूल कर निवेशकों को उपलब्ध कराये जा चुके हैं।

आज मुख्यमंत्री निवेशकों को बड़ी राशि उपलब्ध करायेंगे। इससे पहले जिला स्तर पर भी लगातार रकम निवेशकों के लौटाये जा रहे हैं। पिछले दिनों ही कोरबा जिला में भी निवेशकों की डूब चुकी राशि को उपलब्ध कराया गया था।

Back to top button