जॉब/शिक्षा

छत्तीसगढ़ के ये हैं बेस्ट नर्सिंग कालेज : नर्सिंग में बनाना चाहते हैं करियर, तो ये है कालेज के सबसे अच्छे आप्शन….26 मई है दाखिले की आखिरी तारीख

रायपुर 18 मई 2022। नर्सिंग इन दिनों यूथ के लिए बहुत पसंदीदा करियर है। नर्सिंग के पासआउट स्टूडेंट की देश दुनिया में खूब डिमांड है। नर्सिंग कालेज से डिग्री लेकर ना सिर्फ आप देश में बल्कि विदेश में भी करियर बना सकते हैं। अच्छे और काबिल नर्सों की डिमांड विदेश में भी खूब है। छत्तीसगढ़ में भी कुछ चुनिंदा नर्सिंग कालेज हैं, जहां अपना करियर आप बना सकते हैं। आइये देखते हैं कि छत्तीसगढ़ के प्रमुख नर्सिंग कालेज। इन नर्सिंग कालेज में दाखिले के लिए 26 मई की आखिरी तारीख है। इसलिए अगर आप नर्सिंग सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं कि तो तुरंत कालेज से संपर्क करें और दाखिला लें।

दुर्ग : अपोलो कॉलेज ऑफ नर्सिंग

अपोलो महाविद्यालय कुल 7.5 एकड़ के परिसर में स्थित है जिसमें एनाटामी फिजियोलॉजी,बेसिक, नर्सिंग लैब, इंटरनेट कनेक्शन युक्त लाईब्रेरी, सेमीनार हाल, छात्र-छात्राओं हेतु पृथक-पृथक छात्रावास सुविधा उपलब्ध है। महाविद्यालय में जी.एन.एम., बी.एस.सी. नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग, एम.एस.सी. नर्सिंग पाठ्यक्रम संचालित है। छ.ग. शासन द्वारा अनु.जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाती है। नर्सिंग विद्यार्थियों के प्रायोगिक कार्य हेतु महावि़द्यालय कुल 2000 विस्तरयुक्त चिकित्सालय पं. जे.एल.एन. हॉस्पीटल सेक्टर-9 भिलाई (1000 बिस्तर), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन, उपस्वास्थ्य केंद्र नगपुरा इत्यादि है। नर्सिंग महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि विद्यार्थियों के अध्ययन हेतु उच्च शिक्षित स्टाफ की सुविधा है। परिवहन हेतु स्वयं की बस एवं सर्वसुविधायुक्त छात्र-छात्राओं हेतु पृथक-पृथक छात्रावास महाविद्यालय परिसर में ही उपलब्ध है……

रायगढ़ : करियर कॉलेज ऑफ नर्सिंग

आदिवासी अंचलों के बच्चो को नर्सिंग मे उज्जव भविष्य देने छ ग शासन ने Career College of Nursing Raigarh की मान्यता दी है। यहा B.Sc,GNM,
M.Sc Nursing की पढ़ाई कराई जाती है। विगत 7 वर्षो मे ही कॉलेज ने
छ ग मे एक नई पेहचान बनाई है क्युकी यहा सम्पुर्ण सुविधा उपलब्ध है जो एक बच्चे और पालक को
चाहीये । जो पालक पहले अपने बच्चो को बाहर पड़ने भेजते थे अब भरोसे के साथ Career College of Nursing Raigarh मे admission कराते है।
Career College of Nursing Raigarh है तो विशवास है।Government Medical College Hospital,Raigarh एवं बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल मे क्लिनिकल ट्रेनिंग दीलाई
जाती है। Scholorship, बस, Hostel, एवं अन्य सुविधा कॉलेज मे उपलब्ध है।

चिरमिरी : के.बी. पटेल कॉलेज ऑफ नर्सिंग

के.बी. पटेल कॉलेज ऑफ नर्सिंग कुल 2.5 एकड़ के परिसर में स्थित है जिसमें एनाटामी फिजियोलॉजी, बेसिक, नर्सिंग लैब, इंटरनेट कनेक्शन युक्त लाईब्रेरी, सेमीनार हाल, कैम्पस सलेक्शन, परिवहन हेतु स्वयं की बस एवं छात्राओं हेतु छात्रावास और मेस सर्वसुविधा महाविद्यालय परिसर में ही उपलब्ध है। महाविद्यालय में जी.एन.एम. एवं बी.एस.सी. नर्सिंग पाठ्यक्रम संचालित है। छ.ग. शासन द्वारा अनु.जाति, अनु.जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाती है। नर्सिंग विद्यार्थियों के प्रायोगिक प्रशिक्षण हेतु महाविद्यालय द्वारा जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नागपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिरमिरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गवा, एवं एस.ई.सी.एल. रिजनल हाॅस्पिटल गोदरीपारा इत्यादि जगह भेजा जाता है। इसके साथ ही महाविद्यालय द्वारा समय/समय पर समस्त गतिविधीयाॅं करवाई जाती है। नर्सिंग महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि विद्यार्थियों के अध्ययन हेतु उच्च शिक्षित अनुभवी स्टाफ की सुविधा है। कैम्पस सलेक्शन से यहां के विद्यार्थी भारत के किर्तीमान चिकित्सालय, कलकत्ता, पंजाब, दिल्ली, रायपुर, बिलासपुर, अम्बिकापुर, बैकुण्ठपुर, चिरमिरी व अन्य स्थलों पर कार्यरत है।

राजनांदगाव: कनफ्लुएंस कॉलेज ऑफ नर्सिग

कनफ्लुएंस महाविद्यालय कुल -2- एकड़ के परिसर में स्थित है जिसमें एनाटामी फिजियोलॉजी,बेसिक, नर्सिंग लैब, इंटरनेट कनेक्शन युक्त लाईब्रेरी, क्लास, सेमीनार हाल, सुविधा उपलब्ध है। महाविद्यालय में बी.एस.सी. नर्सिंग पाठ्यक्रम संचालित है। छ.ग. शासन द्वारा अनु.जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाती है। नर्सिंग विद्यार्थियों के प्रायोगिक कार्य हेतु महावि़द्यालय कुल 500 बिस्तरयुक्त चिकित्सालय भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल राजनांदगांव , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घूमका , उपस्वास्थ्य केंद्र डुमरडीहखुर्द एवं सेंट्रल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंसेज राजनांदगांव मे दिया जाता है। नर्सिंग महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि विद्यार्थियों के अध्ययन हेतु उच्च शिक्षित स्टाफ की सुविधा है। परिवहन हेतु स्वयं की बस है.

Back to top button