शिक्षक/कर्मचारी

40 शिक्षकों पर एक्शन : तहसीलदार, BEO व ABEO के इंस्पेक्शन में गायब मिले थे शिक्षक, सभी के वेतन काटने का मिला आदेश, देखिये..

 जांजगीर 29 नवंबर 2022। स्कूल से गायब रहने वाले शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई शुरू हुई है। जांजगीर DEO हेतराम सोम स्कूलों से बिना छुट्टी लिये गायब रहे 40 शिक्षकों के वेतन काटने का आदेश दिया है। दरअसल शिक्षा की गुणवत्ता और स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग को लेकर अलग-अलग स्कूलों में अधिकारियों ने निरीक्षण किया था।

अकलतरा तहसीलदार, बीईओ अकलतरा, एबीईओ पामगढ़ ने अलग-अलग स्कूलो में निरीक्षण के दौरान 40 शिक्षकों को स्कूल से अनुपस्थित पाया था। इन शिक्षकों के खिलाफ एक्शन लेते हुए डीईओ हेतराम सोम ने सभी शिक्षकों के अनुपस्थिति दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है।

जिन शिक्षकों के वेतन काटने के आदेश दिया गये हैं, उनमें 17 सहायक शिक्षक, दो प्रधान पाठक और 21 शिक्षक शामिल हैं। 5 पामगढ़ विकासखंड और 35 अकलतरा विकासखंड के शिक्षकों के वेतन काटने का आदेश दिया गया है।

Back to top button