टॉप स्टोरीज़

एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी,10 लाख डॉलर की मांग, 48 घंटे का दिया वक्त

मुंबई 24 नवंबर 2023|मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आया है. यह धमकी एक ईमेल के जरिए गुरुवार को दी गई. ईमेल भेजने वाले ने विस्फोट को रोकने के लिए 48 घंटों के भीतर बिटकॉइन में 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मांग की है.

मुंबई पुलिस ने कहा, “सहार पुलिस ने ईमेल आईडी[email protected] का यूज करके धमकी भरा मेल भेजने के लिए एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है.”

पुलिस के मुताबिक, यह मेल गुरुवार सुबह करीब 11 बजे मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) के फीडबैक इनबॉक्स पर भेजा गया था.

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने यह ईमेल आज सुबह करीबन 11.06 बजे मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (MIAL) के फीडबैक इनबॉक्स में भेजा गया था। धमकी भरे मेल में आरोपी ने लिखा था –

“विषय: विस्फोट

“यह आपके एयरपोर्ट के लिए आख़िरी चेतावनी है। यदि ऐसा नहीं हुआ तो हम 48 घंटों के अंदर एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 को बम से उड़ा देंगे, ऐसा ना हो इसके लिए हमें बिटकॉइन में एक मिलियन डॉलर भेजा जाये और 24 घंटे बाद एक और अलर्ट दिया जाएगा”

धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा और भी बढ़ा दी गई है। अपनी शिकायत में, MIAL की अधिकारी विस्मय पाठक ने पुलिस से कहा की “मैं एयरपोर्ट के गुणवत्ता और ग्राहक सेवा केंद्र में थी जब मुझे धमकी भरा ईमेल मिला। ईमेल में फिरौती न देने पर 48 घंटे के भीतर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई”। पुलिस ने अज्ञात शख़्स के ख़िलाफ़ धमकी देने और फिरौती मांगे के इस मामले में IPC की धारा 385 505 (1) (बी) के तहत FIR दर्ज की है। सूत्रों ने बताया की यह धमकी भरा ईमेल जिस IP ऐड्रेस का इस्तेमाल कर भेजा गया है उसका पता लगा लिया गया है। पुलिस अब भेजने वाले शख़्स की पहचान लगाने में जुट गई है।vv

Back to top button