टॉप स्टोरीज़

शिक्षक पर वज्रपात : आकाशीय बिजली की चपेट में आये शिक्षक की मौत… मौके पर ही चली गयी जान

बालोद 23 जून 2022। मानसून का मौसम बारिश के साथ मौतें भी बरसा रहा है। आये दिन आकाशीय बिजली की चपेट में लोगों की मौत हो रही है। बुधवार को आकाशीय बिजली की चपेट में शिक्षक की मौत हो गयी। घटना बालोद के बेलोदा की बतायी जा रही है। घटना बुधवार रात की है, जानकारी के मुताबिक शिक्षक अपने गांव डौंडी विकासखंड बेलोदा के खेत में लगे गन्ने के फसलों को हाथियों द्वारा बीती रात्रि नुकसान पहुंचाने के बाद उसे आज देखने गया था. जहां फोन पर बात करने के दौरान अचानक उन पर बिजली गिर गई.

घटना के बाद आनन-फानन में 108 की मद्दत से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचा गया. जहां डाक्टर की टीम ने जांच परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार मृतक कौशल कोठारिया देवरी क्षेत्र के मिडिल स्कूल में शिक्षक के रूप में पदस्थ थे.

शिक्षक की मौत के बाद शिक्षक समाज ने दुख जताया है। आपको बता दें कि प्रदेश में अब तक 10 से ज्यादा लोगों की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने की वजह से हो चुकी है।

Back to top button