हेडलाइन

कांग्रेस में टिकट की किचकिच: युवा मोर्चा ने टिकट के लिए ठोंकी ताल, कहा, सीनियर के बजाय इन युवाओं को दी जाये टिकट, इन नामों को किया आगे

रायपुर 4 मार्च 2024। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की ओर से पूरे 11 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है, तो वहीं कांग्रेस पार्टी की ओर से सूची जारी होना बाकी है।  कांग्रेस की तरफ से जो संभावित प्रत्याशियों की सूची सामने आ रही है, उसमें से ज्यादातर सीनियर लीडर हैं।

इधर, युवा कांग्रेस की ओर से भी युवाओं को प्रत्याशी बनाये जाने को लेकर प्रदेश के 9 लोकसभा सीटों पर युवाओं का नाम सामने आया है। जिसमें रायपुर लोकसभा सीट के लिए विकास उपाध्याय, महासमुंद के लिए कोको पाढ़ी, सरगुजा के लिए शशि सिंह, राजनांदगांव के लिए चन्नी साहू, दुर्ग के लिए देवेन्द्र यादव, कांकेर के लिए नरेश ठाकुर, बस्तर के लिए हरीश कवासी, बिलासपुर के लिए प्रमोद नायक और कोरबा के लिए सूरज महंत का नाम युथ कांग्रेस ने तय किया है।

ये संभावित प्रत्याशियों की लिस्ट सामने आ रही

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से आज प्रत्याशियों की सूची जारी की जा सकती है। जिसको लेकर प्रत्याशियों की संभावित सूची सामने आई है। सूची में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यकाल में मंत्री रहे कई लोगों का नाम शामिल किया गया है। जिसमें दुर्ग लोकसभा सीट के लिए राजेंद्र साहू व ताम्रध्वज साहू, रायपुर से शंकर लाल साहू, संदीप साहू, दाऊ गिरीश देवांगन, कांकेर से शिशुपाल, अनिला भेड़िया, मोहन मरकाम, बस्तर से दीपक बैज, कवासी लखमा, सरगुजा से प्रेमसाय सिंह टेकाम व अमरजीत भगत, जांजगीर से शकुन डहरिया व रवि भारद्वाज, रायगढ़ से लालजीत राठिया व हृदय राम राठिया, बिलासपुर से शैलेश पांडे व राजेंद्र शुक्ला, महासमुन्द से धनेंद्र साहू, ताम्रध्वज साहू, विनोद चंद्राकार, राजनांदगांव से भूपेश बघेल व चन्नी साहू और कोरबा सीट के लिए चरण दास महंत तय करेगे।

Back to top button