शिक्षक/कर्मचारी

सहायक शिक्षकों की हड़ताल को जाकेश साहू का समर्थन, बोले- 25000 प्रधान पाठक व 15 हजार यूडीटी होंगे हड़ताल में शामिल


रायपुर 4 अगस्त 2023। प्रथम सेवागणना करते हुए, सही वेतन का निर्धारण कर, सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने/क्रमोन्नति वेतन/पुरानी पेंशन देने, 20 वर्ष की सेवा अवधी मे पुरानी पेंशन लागू करने की एक सूत्रीय मांग को लेकर आगामी 10 अगस्त से घोषित “छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन” के अनिश्चितकालीन आंदोलन को “छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक/यूडीटी मंच” एवं “शिक्षक एलबी संवर्ग छत्तीसगढ़” ने अपना खुल्ला समर्थन देते हुए उक्त आंदोलन में दल बल के साथ शामिल होने की घोषणा की है।


राज्य के तेजतर्रार कर्मचारी नेता एवं संगठन के प्रांताध्यक्ष जाकेश साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि प्रदेशभर के 1,09,000 सहायक शिक्षकों ने तात्कालिन जून 2018 में उस समय एक बड़े आंदोलन की शुरुआत की थी जब शिक्षाकर्मियों का शिक्षा विभाग में संविलियन के समय भी सहायक शिक्षको के वेतन में भारी विसंगति हुई थी।


2018 से जारी सहायक शिक्षको की विसंगति आंदोलन लगातार विगत 5 सालो से चलता रहा लेकिन आज तक इनका कोई समाधान नहीं हुआ है। 2018 विधान सभा चुनाव के पहले तात्कालिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी सामने आकर मीडिया के सामने कहा था कि शिक्षाकर्मी वर्ग 01 एवं वर्ग 02 के मुकाबले वर्ग 03 को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। प्रत्येक वर्ग तीन शिक्षक को प्रति माह लगभग 10 से 15 हजार का घाटा हो रहा है। विधानसभा चुनाव 2018 में यदि कांग्रेस पार्टी जीतती है तो प्रदेश के सहायक शिक्षको की वेतन विसंगति दूर की जाएगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के उक्त घोषणा के पश्चात प्रदेश के 1,09,000 सहायक शिक्षको ने भारतीय संविधान में प्रदत्त अपने गोपनीय मताधिकार का प्रयोग करते हुए विधानसभा 2018 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी को भरपूर समर्थन दिया था। जिससे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी और भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बने।


मुख्यमंत्री बनने के बाद भूपेश बघेल ने 2019 में अपनी सरकार का बजट पेश करते हुए कहा था कि प्रदेश का हमारा पहला बजट किसानों के लिए है और दूसरा बजट अर्थात अगले साल कर्मचारियों का होगा। कर्मचारी गण साल दर साल इंतजार करते रहे। इस प्रकार इंतजार में पूरा साढ़े चार साल निकल गया लेकिन वर्तमान के 69 हजार सहायक शिक्षको, 25 हजार नव पदोन्नत प्राथमिक प्रधान पाठकों एवं 15 हजार नव पदोन्नत यूडीटी का वेतन विसंगति आज तक दूर नहीं हुआ।


“छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच” के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष परस राम निषाद, जिलाध्यक्षद्वय पुरुषोत्तम शर्मा, परमेश्वर साहू, महेश्वर कोटपरहिया, महेंद्र टंडन, बरत राम रत्नाकर, निर्मल भट्टाचार्य, धन्नू साहू, उत्तम कुमार जोशी, एवं प्रदेश, जिला व ब्लाक पदाधिकारीगण उज्जवल चंद्रा, अभिमन्यु बघेल, रंजिता बरेठ, राजूकुमार संवरा, मयाराम सतरंज, ईशा नायक, राधेश्याम चंद्रा, यशवंती, धीवर, मनीराम केंवट, सुन्दर साहू, पुष्पेन्द्र बनाफर, नरेशचंद्रा, दादूलाल चंद्रा, मुकेश नायक, धर्मेंद्र रजक, गुणक चौधरी, रंजीत गुप्ता, सगुन तिवारी, गणपत राव, राधेश्याम धीवर, राजेश पाठक, अजित नेताम, विजेंद्र पाठक, श्याम केंवट, सुजाता त्रिपाठी, अजय भट्ट, कुमार पाठक, त्रिवेणी राजपूत, नामदेव सिंह आदि ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि राज्यभर के समस्त 25 हजार प्राथमिक प्रधान पाठक एवं 15 हजार उच्च वर्ग शिक्षक (यूडीटी) आगामी 10 अगस्त से होने वाले “छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन” के अनिश्चितकालीन आंदोलन में सम्मिलित होंगें। चूंकि पदोन्नति होने से 40 हजार शिक्षको को कोई आर्थिक लाभ नहीं हुआ है बल्कि पदोन्नति के नाम पर सिर्फ पद भर मिला है। सहायक शिक्षको के साथ साथ आज भी नव पदोन्नत प्राथमिक प्रधान पाठको एवं यूडीटी की वेतन विसंगति जश की तस है। जब तक सहायक शिक्षक/प्रधान पाठक/यूडीटी का वेतन विसंगति दूर नहीं होगा तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा। प्रधान पाठक/यूडीटी मंच के पदाधिकारियों ने राज्यभर के समस्त 40 हजार नव पदोन्नत प्राथमिक प्रधान पाठक/यूडीटी को आगामी 10 अगस्त से होने वाले आंदोलन में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील की है।

Back to top button