ट्राइबल एजुकेशन एकीकृत शिक्षक संघ ने बीएड सहायक शिक्षकों के लिए दिया ज्ञापन, ये मांग की …

रायपुर 2 सितंबर 2024। ट्राइबल एजुकेशन एकीकृत शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ द्वारा आज दिनांक 02/09/2024, सोमवार को संघ के प्रांताध्यक्ष प्रीतम कोशले की कुशल मार्गदर्शन में प्रांतीय कोषाध्यक्ष रामेश्वर साहू की उपस्थिति में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय   के नाम से जिला कलेक्टर, जिला कोरिया को ज्ञापन सौंपा गया।

जिसमें संघ प्रतिनिधि मण्डल ने स्पष्ट और जायज मांग किया है कि अध्यादेश जारी कर बी.एड. प्रशिक्षित, नव नियुक्त सहायक शिक्षकों की नौकरी सुरक्षित किया जावें। जिससे पूर्व भर्ती प्रकिया में जिसने गलती की है उसकी सजा नवनियुक्त सहायक शिक्षक को नही देना चाहिए।बल्कि उन्हें ब्रिज कोर्स कराते हुए सहायक शिक्षक पद पर सुरक्षित रखा जावें।चूंकि बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षक भी पूर्व भर्ती प्रक्रिया के तहत पूर्ण दावेदार है जबकि इससे पूर्व शासन में बैगा आदिवासियों को बिना बीएड,डीएड और बिना टीईटी उत्तीर्ण किए ही सहायक शिक्षक बनाएं गए है तो प्रशिक्षित को रखने में कोई समस्या नही होनी चाहिए।

ज्ञापन सौंपे जाने में संघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष रामेश्वर साहू के साथ में बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षक – संदीप शर्मा, हेमा साहू, अंकित साहू, आकांक्षा साहू, अर्चना वर्मा , रिचा शर्मा, पल्लवी,, तान्या, रूपेंद्र पटेल, अपर्णा गौतम, राखी साहू, अंजीत, रिंकी पटेल, चेतना चंद्राकर, शालिनी साहू, ब्रजेश सहित लगभग सैकड़ों नवनियुक्त सहायक शिक्षक उपस्थित रहे।

ASI और प्रधान आरक्षक सस्पेंड: 2.40 लाख घूस मामले में एसपी ने लिया एक्शन, शिकायत को रफा-दफा करने के मामले में ली थी रिश्वत
NW News