Technology

गर्मी से है परेशान और बिजली बिल की सत्ता रही चिंता तो अब घर में 24 घंटे चलेगा AC,बिजली बिल की टेंशन होगी खत्म,जानें पूरी डिटेल

नई दिल्ली : दिनों दिन गर्मी बढ़ती जा रही है। ऐसे में हालात ये है कि दिन में घर से बाहर निकालना काफी कठिन होता जा रहा है। लोग अपने घरों में लॉकडाउन हैं, और एसी के मजे ले रहे हैं। लेकिन बिजली का बिल ज्यादा न हो। इसलिए थोड़ी-थीड़ी देर के लिए एसी को ऑफ रखते हैं।

आपको बता दें अब आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है। बता दें मार्केट में सोलर एसी उपलब्ध है, जिससे बिजली की कोई भी टेंशन नहीं होगी और आप 24 घंटे में एसी की ठंड़ी हवा का आनंद उठा सकते हैं।

गर्मी से है परेशान और बिजली बिल की सत्ता रही चिंता तो अब घर में 24 घंटे चलेगा AC,बिजली बिल की टेंशन होगी खत्म,जानें पूरी डिटेल

read more: नए अवतार में आने को तैयार Maruti Swift, इन कारों से Maruti Swift की टक्कर,मिलेगा हाइब्रिड इंजन का डोस

मौजूदा समय में एसी को खरीदना कठिन नहीं है। आसान सी ईएमआई पर आप एसी का आनंद ले सकते हैं। लेकिन समस्या तब आती है, जब मंथली का बिजली बिल आता है और आपकी जेब पर भारी असर पड़ता है। लेकिन सोलर एसी आपकी बिजली से बिल से मुक्ति दे सकता है।

टन में मिलता है सोलर एसी

मौजूदा समय में बाजार में 0.8 टन, 1 टन, 1.5 टन और 2 टन की कैपेसिटी वाले सोलर एसी आपको देखने को मिल जाएंगे। अब जैसी आपकी आवश्यकता होगी वैसे आप उपयोग कर सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, सोलर एसी आपके स्पिलिट या विंडो एसी की तुलना में 90 फीसदी तक का बिजली की सेविंग कर सकते हैं।

उदाहरण के तौर पर यदि आप नॉमर्ल एसी का उपयोग करते हैं तो दिनभर में 14-15 धंटे चलने पर करीब 20 यूनिट की खपत होती है और पूरे महीने करीब 600 यूनिट की खपत हो जाती है तो मान लें आप केवल एसी का ही बिल करीब 4500 रुपये तक बनेगा।

गर्मी से है परेशान और बिजली बिल की सत्ता रही चिंता तो अब घर में 24 घंटे चलेगा AC,बिजली बिल की टेंशन होगी खत्म,जानें पूरी डिटेल

read more: नए अवतार में आने को तैयार Maruti Swift, इन कारों से Maruti Swift की टक्कर,मिलेगा हाइब्रिड इंजन का डोस

यदि आप सोलर एसी का उपयो करते हैं तो बिजली का खर्च काफी कम आएगा, हो सकता है एक रुपये का भी खर्च न आए यदि आप सही तरीके से उपयोग करते हैं यानि एक बार पैसा लगाना है और बाद में बिजली के बिल का झंझट ही खत्म होगा।

Back to top button