टॉप स्टोरीज़

कोतबा रौनियार समाज की अनूठी पहल : बेटी के जन्म पर दी गयी जुड़वां बहन आशी व सिया को 3501-3501 रूपये की आशीर्वाद राशि, शादी पर कन्यादान राशि भी देती है संस्था

रायपुर 1 नवंबर 2023। बेटियां बोझ नहीं होती वो तो माता-पिता का गौरव होती है घर की रौनक होती है। बेटी के जन्म को कोई परिवार बोझ ना समझे और बेटी की शादी पर कोई मां-बाप खुद को बेसहारा नहीं माने इसलिए रौनियार समाज ने एक अनूठी पहल की है। इस घोषणा का पहला लाभ आज ओम गुप्ता की जुड़वा बेटी और आशी ओर सिया के नाम 3501-3501रुपये का सामाजिक फ़ंड से चेक समाज के इकाई अध्यक्ष प्रेमचंद गुप्ता,प्रदेश प्रवक्ता रामावतार गुप्ता,महामंत्री भागवत गुप्ता के कर कमलों से आशी और सिया के पिता ओम गुप्ता को सौपा गया।उक्त चेक को दोनों बहनों के सुकन्या खाते में जमा किया जाएगा।

जशपुर के कोतबा के रौनियार समाज ने बेटी के जन्म और विवाह को लेकर एक ऐसी पहल की है, जो समाज के लिए एक मिसाल है। कोतबा ईकाई के अध्यक्ष प्रेमचंद गुप्ता ने शपथ लेने के बाद एक अनूठी पहल शुरू की है।

समाज की बेटियों को सशक्त बनाने के लिए अब समाज की तरफ से बेटियो को जन्म पर 3501 रूपया प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जायेगा। ये राशि बेटी के सुकन्या समृधि योजना खाता में समाजिक फंड से जमा कराया जायेगा।

अध्यक्ष प्रेमचंद गुप्ता की इस पहल का समाज के लोगों ने स्वागत किया है और आभार जताया है। वहीं रौनियार समाज इकाई कोतबा के उपाध्यक्ष दीपक कुमार गुप्ता ने शपथ ग्रहण के बाद समाज हित में एक अनूठी शुरुआत करते हुये घोषणा की थी।

समाज में बेटी की शादी पर कन्यादन के रूप में संगठन की तरफ 3100 रूपये कन्यादान आशिर्वाद राशि दी जायेगी। दीपक गुप्ता ने बताया कि रौनियार समाज इकाई कोतबा के किसी सदस्य के घर मे लड़की की शादी होने पर समाज की ओर से कन्यादान के रूप में 3100 रुपया दिया जाने की घोषणा किया गया था।

Back to top button