Technology

UPI Users Good News: भारतवासी नेपाल जाकर भी उपयोग कर सकते है UPI प्लेटफोर्म,मिल रही ढेरो सुविधाये

भारतवासी नेपाल जाकर भी उपयोग कर सकते है UPI प्लेटफोर्म

UPI Users Good News: भारतवासी नेपाल जाकर भी उपयोग कर सकते है UPI प्लेटफोर्म,मिल रही ढेरो सुविधाये अब ऐसे पर्यटक, व्यापारी और सभी लोग जो नेपाल जाते है. उन लोगो की चिंता खत्म हो गई हैं. क्योंकि अब नेपाल में PhonePe, Paytm, Bharat Pay और Google Pay जैसे UPIप्लेटफोर्म चलने वाले हैं,आइये इस बारे में आपको हम पूरी जानकारी डिटेल में देते है तो बने रहिये अंत तक-

UPI Users Good News: भारतवासी नेपाल जाकर भी उपयोग कर सकते है UPI प्लेटफोर्म,मिल रही ढेरो सुविधाये

Read Also: Oneplus के पुर्जो की वाट लगाएगा Nokia स्मार्टफोन जिसमे मिलेंगे दमदार फीचर्स और DSLR जैसा कैमरा

NPCI ने किया एलान

शुक्रवार के दिन भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने कहा है की अब UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) का यूज अब यूजर्स पडोशी देश नेपाल में भी कर सकते हैं. ऐसा माना जा रहा है की पिछले साल ही सितंबर 2023 में नेपाल का सबसे बड़ा भुगतान नेटवर्क और NPCI के बीच में समझोता हुआ था. इसके तहत ही अब पडोशी देश नेपाल में भी UPI का यूज शुरू हुआ हैं. अब नेपाल में भी आप UPI से भुगतान कर सकते हैं!

UPI Users Good News: भारतवासी नेपाल जाकर भी उपयोग कर सकते है UPI प्लेटफोर्म,मिल रही ढेरो सुविधाये

नेपाल में अब UPI से भुगतान होने की वजह से वहां का  कोरबार बढ़ सकता हैं. इससे बिजनेसमेन को काफी ज्यादा फायदा हो सकता हैं. इसके अलावा भारत से नेपाल जाने वाले पर्यटकों के लिए भी सुविधा के रास्ते खुल जाते हैं. इस सुविधा के चलते लोग नेपाल जाना पसंद करेगे. ऐसा माना जाता है की इस सुविधा को शुरू करने के बाद नेपाल के कारोबार में वृद्धि होगी. ज्यादा से ज्यादा पर्यटक नेपाल जाना पसंद करेगे. इस वजह से नेपाल का भी विकास होगा. इसके अलावा भारत और नेपाल के रिश्ते भी मजबूत बनेगे.

UPI Users Good News: भारतवासी नेपाल जाकर भी उपयोग कर सकते है UPI प्लेटफोर्म,मिल रही ढेरो सुविधाये

नेपाल के बाद अब कई देशो पर हुआ असर

नेपाल में तोUPI पेमेंट की सुविधा शुरू हो चुकी हैं. इससे नेपाल के विकास में फायदा होने वाला हैं. अब नेपाल का विकास तेजी से होगा. लेकिनNPCI के इस प्रकार के निर्णय के बाद काफी अन्य देश भी इनमे रूचि देखा रहे हैं,अब शायद आने वाले दिनों में अन्य देश भी इस व्यवस्था के जुड़ सकते हैं. इसमें कोई बड़ी बात नही हैं. मोरिशस और श्री लंका जैसे भी इस प्रकार की व्यवस्था में रूचि दिखा रहे हैं हो सकता है की आने वाले दिनों में यह देश भी लोकप्रिय UPI से जुड़ सकते हैं!

Back to top button