जॉब/शिक्षा

UPSC Recruitment 2024: यूपीएससी ने निकाली इकोनॉमिक ऑफिसर समेत कई पदों पर भर्ती,करे आवेदन

UPSC Recruitment 2024: यूपीएससी ने निकाली इकोनॉमिक ऑफिसर समेत कई पदों पर भर्ती,करे आवेदन

UPSC Recruitment 2024: यूपीएससी ने निकाली इकोनॉमिक ऑफिसर समेत कई पदों पर भर्ती,करे आवेदन,करे आवेदन संघ लोक सेवा आयोग ने निकाली भर्ती यह जॉब का सपना हर कोई देखता है तो इस जॉब के बारे में आपको हम डिटेल में बताते है तो बने रहिये अंत तक-

UPSC Recruitment 2024: यूपीएससी ने निकाली इकोनॉमिक ऑफिसर समेत कई पदों पर भर्ती,करे आवेदन

Read Also: कंटाप लुक और टनाटन फीचर्स वाली Yamaha R15 बाइक के सामने KTM के छूटे पसीने

date of online application

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज, 09 मार्च, 2024 से शुरू हो रही है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आगामी 28 मार्च, 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

upsc vacancy details

यूपीएससी की ओर से जारी सूचना के अनुसार, Anthropologist के 8, असिस्टेंट कीपर 1 और साइंटिस्ट बी के 3 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके अलावा, रिसर्च ऑफिसर/ प्लानिंग ऑफिसर के 01 और असिस्टेंट माइनिंग Geologist के 01 पदों को भरा जाएगा। वहीं, असिस्टेंट मिनरल Economist के 1, सीनियर लेक्चरर/ असिस्टेंट प्रोफेसर के 03 और इकोनॉमिक ऑफिसर के 09 खाली पदों को भरा जाएगा।

UPSC Recruitment 2024: यूपीएससी ने निकाली इकोनॉमिक ऑफिसर समेत कई पदों पर भर्ती,करे आवेदन

This fee will have to be paid

संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी हुए आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, महिला/एससी/एसटी/बेंचमार्क दिव्यांगता वाले उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। वहीं, अन्य वर्ग के कैंडिडेट्स को 25 रुपये (पच्चीस रुपये) की फीस देनी होगी। फीस केवल एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद द्वारा या किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीज़ा/मास्टर/रुपये/क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई भुगतान का उपयोग करके फीस जमा कर सकते हैं। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा विवरण के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Back to top button