VIDEO : 102 साल की दादी ने 7 हजार फीट की ऊंचाई से Skydiving कर सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे…और बनाया ये रिकॉर्ड

नई दिल्ली 4 सितंबर 2024 अपने बर्थडे को खास बनाने के लिए हर कोई कोशिश करता है. अपनी उम्र, अपने शौक और अपनी पॉकेट के अनुसार सभी अपने बर्थडे को प्लान करते हैं. एक 102 साल की महिला से इस बारे में क्या उम्मीद की जा सकती है. इतनी उम्र वाली महिला अपना बर्थडे किस तरह सेलिब्रेट करना पसंद करेंगी. हो सकता है आपको लगे कि इस उम्र की महिला पूजा पाठ करते हुए समय गुजारेंगी या उम्र को देखते हुए एक जगह बैठकर दिन गुजारना पसंद करेंगी. अगर आप भी ऐसा ही कुछ सोचते हैं, तो यूके की एक उम्रदराज महिला आपकी सोच बदल सकती हैं. 102 साल की उम्र में इस महिला ने जिस तरह से अपना बर्थडे प्लान किया है, उस तरह से सेलिब्रेट करना 50-60 साल की उम्र के लोगों के लिए भी आसान नहीं है.

सबसे उम्रदराज स्काईडाइवर

102 साल की Manette Baillie का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. यूके की इस महिला ने अपने जन्मदिन पर एक नया इतिहास रच दिया है. Manette Baillie ने 7 हजार फीट की ऊंचाई से स्काई डाइविंग कर जन्मदिन बनाया और सबसे उम्रदराज स्काईडाइवर बन गईं. उनके इस शानदार वीडियो को डेलीमेल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में Manette Baillie एयरक्राफ्ट से छलांग लगाने के लिए तैयार दिख रही हैं. वो अपने इंस्ट्रक्टर की सारी बातें बहुत आराम से मानती हैं, फिर उसके साथ छलांग लगा देती हैं. हवा में तैरते हुए उनके चेहरे पर कोई डर नहीं दिखता, बल्कि वो बहुत आराम से इन ऊंचाइयों का मजा लेती नजर आती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Daily Mail (@dailymail)

ऐसा रहा एक्सपीरियंस

CG 4% डीए इसी माह मिलेगा: वित्त मंत्री से कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा की दो दौर की चर्चा, 20 सितम्बर की प्रदेश व्यापी हड़ताल स्थगित

इस उड़ान के बाद Manette Baillie ने अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया. उन्होंने कहा कि, ‘मुझे सब कुछ धुंधला सा दिख रहा था, इसलिए मैं आंखें बंद करके सब महसूस कर रही थी.’ द गार्डियन की एक रिपोर्ट के अनुसार, Manette Baillie ने बताया कि उन्होंने 85 साल के एक शख्स के बारे में सुना, जिसने पैराशूट जंप करते हुए बर्थडे मनाया, तब से ही उन्हें लगा कि वो भी ऐसा ही कुछ करेंगी. इस जंप के साथ Manette Baillie ने ब्रिटेन के ऑलडेस्ट स्काईडाइवर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

NW News