हेडलाइन

VIDEO- आरक्षण पर अजय चंद्राकर का बड़ा बयान, बोले- “विधानसभा में क्वांटिफ़ाएबल डाटा आयोग की रिपोर्ट रखें” बहस की भी दी चुनौती

रायपुर 1 जनवरी 2023। आरक्षण पर चल रही तनातनी के बीच अजय चंद्राकर ने बड़ा बयान दिया है। विधायक दल की बैठक के बाद अजय चंद्राकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा मुख्य प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आरक्षण का समर्थन करती है तभी ये सर्वसम्मति से विधानसभा में पास हुआ है परंतु सरकार इस विषय पर अनर्गल राजनीति कर रहे है। उन्होंने कहा कि हम भूपेश बघेल को चुनौती देते हैं कि वे विधानसभा का सम्मान करते हुए वहां सबसे पहले क्वांटिफ़ाएबल डाटा आयोग की रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

उन्होंने कहा मुख्यमंत्री बोल रहे हैं कि राज्यपाल के विधि सचिव विधानसभा से बड़े हो गए हैं क्या , अब वह नैतिकता दिखाएं। धानसभा शुरू हो रही है तो कॉन्टिफाई डाटा आयोग रिपोर्ट विधानसभा के पटल पर रखे। यह सबसे बड़े महत्वपूर्ण मुद्दा है, क्योंकि यह समाज और विधानसभा को मालूम होना चाहिए कि डाटा आयोग की रिपोर्ट क्या है। आरक्षण हेतु किसकी कितनी भागीदारी होगी और उसका आधार क्या है।

उन्होंने कहा की सरकार ने विधेयक के उद्देश्य और कथन पर लिखा कि क्वांटिफिएबल डाटा आयोग के डाटा के आधार पर हम इस विधेयक को ला रहे हैं और यह डाटा विधानसभा को ही नहीं मालूम। अगर मुख्यमंत्री विधानसभा को सबसे बड़ी पंचायत बता रहे हैं तो उसकी अवमानना क्यों कर रहे हैं। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संवैधानिक संस्थाओं पर आरोप लगा रहे हैं तो वह गलत कर रहे हैं और संवैधानिक संस्थाओं का अपमान कर रहे हैं। यह मुख्यमंत्री स्तर की भाषा नहीं है।

अगर उन्होंने कहा है कि विधानसभा सबसे बड़ी पंचायत है तो जो उन्होंने राजभवन में जवाब दिए हैं वह विधानसभा में भी प्रस्तुत करने चाहिए। और एक बहस होनी चाहिए विधानसभा में इसे लेकर। जब मुख्यमंत्री विधानसभा को बड़ा कहते हैं तो उसे बड़ा बनाएं और राजनीति करना बंद करें।

Back to top button