हेडलाइन

VIDEO- गजब का चोर : तवेरा गाड़ी में नीली बत्ती लगाये सायरन बजाते निकलता था चोर, शातिर गिरोह इस तरह फंसा पुलिस के चंगुल में..

दुर्ग 21 जनवरी 2023। दुर्ग पुलिस ने तवेरा गाड़ी वाले चोर गिरोह का खुलासा किया है। शातिर चोर का ये गिरोह सफेद तवेरा गाड़ी में नीली बत्ती लगाकर बड़े ठसन से सायरन बजाते हुए रात में गलियों में घूमते थे और फिर मौका मिलते ही दुकानों से माल साफ कर देते थे। इन चोर गिरोह की वो तवेरा गाड़ी भी पुलिस ने बरामद की है, जिसमें नीली बत्ती और सायरन लगी थी। नीली बत्ती और सायरन बजाते हुए ही ये गलियों से गुजरते थे और चोरी की वारदात करने के लिए निकलते थे। ये नीली बत्ती और सायरन इसलिए बजाते थे, ताकि आमलोगों को लगे की पुलिस उनकी हिफाजत में घूम रही है, लेकिन दरअसल पुलिस के अंदाज में ये शातिर चोर गाड़ी में घुमते थे।

दरअसल दुर्ग जिले के विभिन्न गांव में मोबाइल शॉप एवं सुने मकानों, बंद किराना दुकानों में चोरी होने की सूचना मिल रही थी। जिसे पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने गंभीरता से लिया और पुलिस टीम को निर्देश दिया कि वोे ऐसे मामलों पर रोक लगाये। जांच के दौरान क्राइम ब्रांच टीम एवं थाना जामगांव – आर पुलिस की सयुक्त कार्यवाही के दौरान एक संदिग्ध पुलिस की पकड़ में आया। पूछताछ में उसने अपना नाम अभिषेक जोसफ पिता जान हेरल्ड उम्र 24 वर्ष निवासी उतई का रहने वाला बताया। अभिषेक ने बताया कि हितेश कुमार साहू पिता किशन साहू उम्र 35 वर्ष निवासी उतई , घनश्याम राजपूत पिता पंचानंद सिंह राजपूत उम्र 24 वर्ष निवासी उतई , राजेश रात्रे पिता आनंद रात्रे उम्र 40 वर्ष निवासी पाटन थाना पाटन जिला दुर्ग छ.ग. चारों दोस्त हैं , उतई बस स्टैण्ड में मिलते थे।

3 माह पूर्व तीनो मिलकर चोरी करने की योजना बनाये योजना अनुसार चोरी की वारदात शुरू की। इनलोगों ने अलग-अलग जगहों पर चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया है। चोरी करने के लिए इनलोगों के द्वारा तवेरा गाड़ी का इस्तेमाल किया जाता था, जिसमें नीली बत्ती और सायरन भी लगी होती थी। इसकी वजह से लोगों को इन पर शक भी नहीं होता था। इन लोगों ने ग्रोसरी दुकान, मोबाइल दुकान सहित कई अन्य दुकानों में चोरी की वारदात की थी।


अभिषेक जोसफ पिता जान हेरल्ड उम्र 24 वर्ष निवासी उतई का रहने वाला बताया जो अपने साथी हितेश कुमार साहू पिता किशन साहू उम्र 35 वर्ष निवासी उतई , घनश्याम राजपूत पिता पंचानंद सिंह राजपूत उम्र 24 वर्ष निवासी उतई , राजेश रात्रे पिता आनंद रात्रे उम्र 40 वर्ष निवासी पाटन थाना पाटन जिला दुर्ग छ. ग. दिनांक 20.01.2022 को गिरफ्तार न्यायायिक रिमाण्ड पर केन्द्रीय जेल दुर्ग भेजा गया है ।

Back to top button