टॉप स्टोरीज़

VIDEO : शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज…. भर्ती की मांग कर रहे अभ्यर्थियों को लातों से मारा… दौड़ा-दौड़कर पीटा, कई हुए लहूलुहान… देखिये वीडियो

लखनऊ 5 दिसम्बर 2021। शिक्षक भर्ती की मांग कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने जमकर डंडा चलाया है। इस लाठीचार्ज में कई शिक्षक अभ्यर्थियों के सर फट गए और कई लहूलुहान हो गए। घटना यूपी के लखनऊ शहर की बताई जा रही है, जहां शिक्षक भर्ती 69000 शिक्षक भर्ती को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। अभ्यर्थियों की मांग है कि वह 69000 शिक्षक भर्ती में 22000 पद और जोड़े जाए।  देर रात शिक्षक अभ्यर्थी लखनऊ के 1090 चौराहे से मुख्यमंत्री आवास तक कैंडल मार्च निकाल रहे थे इसी दौरान शिक्षक अभ्यर्थियों को पुलिस की नाराजगी का सामना करना पड़ गया।

 

पुलिस ने पहले शिक्षक अभ्यर्थियों को रोका, लेकिन जब अभियर्थी कैंडल मार्च के साथ मुख्यमंत्री आवास तक जाने की जिद पर अड़े रहे तो पुलिस ने अपना आपा खो दिया। शिक्षक अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ा कर लाठियों से पीटा गया, जिसकी वजह से कई अभ्यर्थी लहूलुहान भी हो गए। पुलिस लाठीचार्ज के बाद मामला और गरमा गया और जमकर सड़क पर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी होने लगी।  खबर लिखे जाने तक पुलिस के खिलाफ शिक्षा क्षेत्रों में काफी नाराजगी देखी जा रही थी इधर इस मामले में जमकर राजनीति भी शुरू हो गई है।

 

अभ्यर्थियों की मांग है कि भर्ती प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जाए। वहीं लाठीचार्ज के दौरान कई अभ्यर्थियों ने रेलिंग से कूदकर मुश्किल से अपनी जान बचाई।इस घटना को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘भाजपा के राज में भावी शिक्षकों पर लाठीचार्ज करके ‘विश्व गुरु’ बनने का मार्ग प्रशस्त किया जा रहा है। हम 69000 शिक्षक भर्ती की माँगों के साथ हैं और युवा कहे आज का नहीं चाहिए भाजपा।’

 

Back to top button