बिग ब्रेकिंग

VIDEO:….जब CM भूपेश बोले- “अरे कहां आ गए आप, ऐसी कुछ बात ही नहीं जिसके पीछे पड़े है आप”…मीडिया ने सवाल पूछा था ……उधर बृजमोहन बोले- ATM का दोहन करने कांग्रेस ने दी है जिम्मेदारी, देखें वीडियो

रायपुर 2 अक्टूबर 2021“…अरे कहां आ गये आप, ऐसी कुछ बात ही नहीं है…” ये बातें CM भूपेश बघेल ने उस सवाल के जवाब में कही, जब मीडिया ने उनसे ये पूछा कि..

“कहीं UP चुनाव में जिम्मेदारी देकर पार्टी ढाई-ढाई साल के फार्मूले को तो लागू नहीं करना चाह रही”

आज ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पार्टी ने यूपी चुनाव में पार्टी का सीनियर आब्जर्बर बनाया है। वेणुगोपाल की तरफ से जारी चिठ्ठी में कहा गया है कि पार्टी प्रेसिडेंट के निर्देश के बाद ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो जाएगा।

इस नियुक्ति को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से रायपुर में मीडिया ने सवाल पूछा कि,पार्टी ने आपको बड़ी जिम्मेदारी दी है। तो जवाब देते वक्त मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि…

“पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। इसके लिए सोनिया जी, राहुल जी और प्रियंका जी बहुत बहुत आभार”

इस जवाब के बाद मीडिया ने जब उनसे ये सवाल पूछा कि, कही UP चुनाव की जिम्मेदारी देकर पार्टी ढाई-ढाई साल के फार्मूले को तो लागू नहीं कर रही है। जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि…

“अरे कहां आ गये आप, ऐसी कोई बात ही नहीं है जिसके पीछे पड़े हैं आपलोग”

ऑब्जर्वर बनने के बाद उत्तरप्रदेश दौरे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जैसा भी पार्टी का निर्देश होगा, वैसा किया जाएगा।

इधर भूपेश बघेल को UP चुनाव की कमान सौंपे जाने के BJP ने चुटकी ली है। वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ का इस्तेमाल ATM के तौर पर कर रही है। जो हाल आब्जर्बर बनने के बाद असम के हुआ,वही हाल उत्तरप्रदेश का भी होगा। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि…

पहले असम की जिम्मेदारी थी, और मेरे हिसाब से कांग्रेस पार्टी में अगर किसी राज्य का इस्तेमाल ATM के तौर पर हो रहा है,तो वो छत्तीसगढ़ राज्य है। और हमको लगता है कि उसी ATM का दोहन करने के लिए पार्टी ने भूपेश बघेल जी को UP की जिम्मेदारी दी है,असम में भी वो गए थे वहां सूपड़ा साफ हुआ था और अब वो UP जा रहे हैं, तो वह भी सूपड़ा साफ होगा।

 

Back to top button