बिग ब्रेकिंग

VIDEO : रायपुर में लॉकडाउन लगेगा क्या ?… सरकार की तरफ से आया ये जवाब… कुछ सख्त कदम उठाये जायेंगे… देखिये ये VIDEO

रायपुर 5 जनवरी 2022। छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। रायपुर में कोरोना की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है। एक ही दिन में कोरोना के 300 से ज्यादा केस ने प्रदेश में हड़कंप मचा दियाहै। प्रदेश में 1000 से ज्यादा मरीज मिले हैं। इधर फिलहाल राज्य सरकार ने लॉकडाउन को लेकर स्पष्ट तौर पर मना कर दियाहै। आज प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे ने कोरोना को लेकर जिला प्रशासन की बैठक ली।

बैठक के बाद रविंद्र चौबे ने कहा कि प्रदेश में अभी कोरोना के हालात इतने नहीं बिगड़े हैं कि लॉकडाउन लगाया जाये। उन्होंने कहा कि जागरूकता और कुछ प्रतिबंधात्मक कदम के जरिये कोरोना को कंट्रोल किया जायेगा। जिला प्रशासन की तरफ से बैठक में कोरोना को लेकर स्पष्ट जानकारी दी गयी। बैठक में बताया गया कि रायपुर में अस्पताल और आक्सीजन बेड की पर्याप्त व्यवस्था है। दवाईयां ओर स्वास्थ्य के इंतजाम भी बहुत है।

वहीं कलेकर सौरभ कुमार मे कहा कि कुछ सख्त कदम उठाये जायेंगे, लेकिन वो कदम क्षमता से एक तिहाई या उससे कम कम करने, मास्क का इस्तेमाल करने, कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाने सहित नाईट में कुछ पाबंदियों को लेकर होगी।

Back to top button