शिक्षक/कर्मचारी

नव पदोन्नत शिक्षकों को मिली विदाई… सभी प्रधान पाठको को संयुक्त रूप से बनाया गया मुख्य अतिथि….उज्जवल भविष्य की कामना..

छुरिया 20 नवंबर 2022। विकासखंड के अंतर्गत झिथराटोला संकुल केंद्र में विभिन्न स्कूलों में पदस्थ रहे नवपदोन्नत प्रधान पाठकों का विगत दिनों भव्य विदाई समारोह रखा गया। उक्त कार्यक्रम में नवपदोन्नत समस्त प्रधान पाठकों को सामूहिक रूप से मुख्य अतिथि बनाया गया था। संकुल प्राचार्य महेंद्र साहू एवं संकुल समन्वयक संजय साहू ने नवपदोन्नत प्रधान पाठकों को विदाई देते हुए कहा कि उक्त सभी शिक्षकों ने संकुल केंद्र में रहते हुए अच्छा व्यवहार किया एवं शासकीय कार्यों को मन लगाकर पूरी निष्ठा व इमानदारी पूर्वक संपन्न किया।


सीएसी संजय साहू ने कहा कि संकुल केंद्र में सभी शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही, सभी शिक्षकों ने शासकीय कार्यों में बढ़-चढ़कर योगदान दिया। केंद्र के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने पदोन्नत सभी प्रधान पाठकों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं एवं हार्दिक बधाई दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त रूप से प्राथमिक पाठक प्राथमिक प्रधान पाठक मंच के प्रदेश अध्यक्ष जाकेश साहू, चुम्मन साहू, राजेश नेताम, धनुष राम कंवर, किरण वर्मा, दिनेश गजेंद्र आदि ने अपने उद्बोधन में कहा कि संकुल केंद्र के सभी शिक्षक हम एक परिवार की तरह थे, हैं और रहेंगे। हालांकि वे सभी प्रधान पाठक बनकर अन्य संकिलो में चले गए हैं परंतु उनकी यादें हमेशा यहां से जुड़ी रहेंगी।


विदाई समारोह रखने एवं स्वागत सम्मान करने के लिए नव पदोन्नत प्रधान पाठकों ने संकुल केंद्र के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का दिल से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।


उक्त अवसर पर संकुल केंद्र के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं संकुल प्राचार्य महेंद्र साहू, समन्वयक संजय साहू, अनीता देवांगन, चंद्रप्रभा ठाकुर, जवाहर लाल साहू, नंदलाल साहू, धनुष राम कंवर, किरण वर्मा, राजेश नेताम, चुम्मन साहू, शंकर रामटेके, लोमस वर्मा, विनोद पांडे, जागेश्वर साहू, बलराम चंद्रवंशी, बाबूलाल बसु, सोहनलाल पटेल, डीसी साहू, चेतन कोर्राम, दिनेश जगनायक, दिनेश गजेंद्र आदि उपस्थित थे।

Back to top button