शिक्षक/कर्मचारी

प्रमोशन पर भड़के विकास राजपूत, बोले- सरकार कर रही है लक्ष्य से भटकाने का प्रयास……श्रेयवीर संगठनों पर भी साधा निशाना

तीन वर्ष में पदोन्नति देकर शासन द्वारा हमे लक्ष्य से भटकाने का प्रयास वेतन की गणना की मांग पर पूर्व सेवा अवधि को खारिज करते है और पदोन्नति में वरिष्ठता निर्धारण पूर्व सेवा अवधि के अनुसार इस प्रकार शासन का दोहरा व्यवहार-विकास सिंह राजपूत
रायपुर 12 जनवरी 2022।  नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने सहायक शिक्षक व शिक्षक संवर्ग के पदोन्नति प्रक्रिया को लक्ष्य से भटकाने की कोशिश बताया है। प्रमोशन प्रक्रिया पर खुशी जता रहे कुछ संगठनों पर निशाना साधते हुए विकास राजपूत ने कहा कि ऐसे श्रेयवीर संघ को पता होना चाहिए कि सरकार एक बार फिर हम शिक्षक एलबी संवर्ग के साथ अन्याय कर रही है प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने आगे कहा कि जब तक शिक्षक एलबी संवर्ग को पंचायत विभाग में प्रथम नियुक्ति तिथि से पूर्व सेवा अवधि की गणना कर दो वर्ष पश्चात प्रत्येक वर्ष का एक वार्षिक वेतनवृद्धि वेटेज लाभ, देय समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन निर्धारण कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान या एक ही पद पर लगातार दस वर्षों तक सेवा दे रहे पंचायत से शिक्षा विभाग में संविलियन प्राप्त शिक्षक एलबी संवर्ग को क्रमोन्नति वेतनमान नही दिया जाता तब तक कुछ लोगो के छोड़ बाकी 96% शिक्षक एलबी संवर्ग को कोई लाभ नही होने वाला है। पूर्व सेवा अवधि की गणना कर वेतन निर्धारण की मांग नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ द्वारा लगातार किया गया तब अधिकारियों ने एक जुलाई 2018 से पूर्व सेवा अवधि को मानने से इंकार कर शासकीय सेवा पद के समस्त लाभ को 2018 से माना जा रहा है वही पर अभी वर्तमान में जारी पदोन्नति प्रक्रिया में विभिन्न ब्लॉक,जिला व संभाग अधिकारियों द्वारा वरिष्ठता सूची जारी किया जा रहा है उसमें शिक्षक एल बी संवर्ग को पूर्व सेवा अवधि के प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता का लाभ दिया गया है जो शासन के द्वारा हम शिक्षको के साथ दोहरा व्यवहार को प्रदर्शित करता है।

नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने सरकार के उपरोक्त निर्णय को लॉलीपॉप व झुनझुना बताते हुए समस्त साथियो को अपने लक्ष्य से नही भटक कर नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ द्वारा किये जा रहे मांग प्रथम नियुक्ति तिथि से पूर्व सेवा अवधि की गणना कर दो वर्ष पश्चात प्रत्येक वर्ष का एक वार्षिक वेतनवृद्धि वेटेज लाभ,देय समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन निर्धारण कर संविलयन पश्चात सातवां वेतनमान या एक ही पद पर दस वर्ष से तक कार्य कर चुके शिक्षक एलबी संवर्ग को क्रमोन्नति वेतनमान प्रदान करने की मांग को लेकर जल्दी ही सयुंक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग, रायपुर,बिलासपुर,बस्तर व सरगुजा से मिलकर ज्ञापन सौंपा जाएगा फिर विभागीय अपर सचिव/सचिव छत्तीसगढ़ शासन से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा जाएगा।

Back to top button